मिशिगन यूनिवर्सिटी ने नील यू. सुखात्मे को अपने लॉ स्कूल का नया डेविड ए. ब्रीच डीन और टेन्योर्ड प्रोफेसर नियुक्त किया है। यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ़ रीजेंट्स ने इस नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। सुखात्मे का पांच साल का कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा।
सुखात्मे फिलहाल जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के लॉ सेंटर में एसोसिएट डीन (रिसर्च एंड एकेडमिक प्रोग्राम्स) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। मिशिगन यूनिवर्सिटी की प्रोवोस्ट और एकेडमिक अफेयर्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लॉरी के. मैकॉले ने कहा कि प्रो सुखात्मे का करियर इनोवेशन और समाजसेवा के प्रति समर्पण का उदाहरण रहा है। हम मिशिगन में उनका स्वागत करते हैं।
मैकॉले ने आगे कहा कि प्रो सुखात्मे का व्यापक अनुभव और नेतृत्व कौशल लॉ स्कूल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, ऐसा हमें भरोसा है। वह संस्थान की प्रतिष्ठा को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी देखें - भारतीय अमेरिकी चिकित्सक की कैलिफोर्निया सीनेट के लिए दावेदारी
नील सुखात्मे ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मिशिगन लॉ की बेहतरीन परंपरा रही है। इस शानदार कम्युनिटी का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इसे आगे ले जाने और कानूनी शिक्षा, अनुसंधान एवं टेक्नोलॉजी के दौर में नए आयाम जोड़ने के लिए तत्पर रहूंगा।
सुखात्मे अपराध शास्त्र, पेटेंट, सार्वजनिक नीति और चुनाव कानून के विशेषज्ञ हैं। उनकी रिसर्च हार्वर्ड लॉ रिव्यू और ड्यूक लॉ जर्नल जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। अपराधियों के वोटिंग अधिकारों पर उनके अध्ययन ने नीति निर्माताओं को प्रभावित किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में आने से पहले सुखात्मे ने लैथम एंड वॉटकिंस एलएलपी में पेटेंट अटॉर्नी के रूप में कार्य किया था और संघीय जजों के लिए क्लर्कशिप भी की। वे फ्री आवर वोट नामक गैर-लाभकारी संस्था के सह-संस्थापक हैं जो वोटिंग अधिकारों की वकालत करती है। इसके अलावा वे स्पिनड्रॉप नामक म्यूजिक टेक्नोलॉजी एआई फर्म के भी को-फाउंडर भी हैं।
सुखात्मे ने साल 2001 में इलिनॉय यूनिवर्सिटी अर्बाना शैंपेन से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। उसके बाद 2005 में हार्वर्ड लॉ स्कूल से जेडी और 2015 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login