नेटफ्लिक्स के बैनर तले बनी मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की नई सीरीज हीरामंडी - द डायमंड बाजार की रिलीज को लेकर सस्पेंस के बादल छंट गए हैं। मुंबई में बेहद अनोखे अंदाज में इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया।
रिलीज डेट के ऐलान के लिए मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आसमान में एक हजार से ज्यादा जगमगाते ड्रोन्स के जरिए इस सीरीज की रिलीज की तारीख बताई गई। यह फिल्म आगामी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Can’t stop thinking about this starry night
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) March 28, 2024
Heeramandi: The Diamond Bazaaar coming on 1st May, only on @NetflixIndia ️#Heeramandi #HeeramandiOn1stMay #HeeramandiOnNetflix #SanjayLeelaBhansali @prerna982 @mkoirala #SonakshiSinha @aditiraohydari @sharminsegal @RichaChadha… pic.twitter.com/9jWACZ2kUu
इस अवसर पर सीरीज के कलाकार मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्ढा, शर्मिन सेगल ओर संजीदा शेख के अलावा मीडियाकर्मी और कॉलेज स्टूडेंट्स आदि मौजूद रहे। भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह और नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर ड्रोन के जरिए बनाई गई मनमोहक आकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ड्रोन ने पहले नेटफ्लिक्स का पहला शब्द एन बनाया। उसके बाद घुंघरू, झरोखा और आदाब की आकृतियां बनाईं। इसके बाद नूर, नजाकत और अंदाज की सांकेतिक प्रस्तुति के साथ सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया गया।
सीरीज के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा कि हीरामंडी को दुनिया के सामने लाने के लिए टीम ने जिस लगन और मेहनत से काम किया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। हमें उम्मीद है कि दुनियाभर में दर्शक 1 मई से इस सीरीज पर अपना प्यार लुटाएंगे।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट -कंटेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हीरामंडी भारत की सबसे बडी सिनेमैटिक सीरीज साबित होगी। इसमें संजय लीला भंसाली का सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलेगा। यह अपनी तरह की अनोखी सीरीज है, जिसमें ब्यूटी और बोल्डनेस के साथ विजुअल्स को फिल्माया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login