ADVERTISEMENTs

अरुणा वासुदेव पुरस्कार की रेस में ऑल वी इमेजिन एज लाइट, इसी महीने होगा फैसला

यह पुरस्कार नेटवर्क फॉर द प्रमोशन ऑफ एशिया पैसिफिक सिनेमा (NETPAC) द्वारा प्रदान किया जाएगा।

फिल्म को बेस्ट एशिया पैसिफिक फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।  / Photo Instagram/ netpacasia.org

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को अरुणा वासुदेव पुरस्कार के लिए प्रतिभागी के तौर पर नामित किया गया है।  फिल्म को बेस्ट एशिया पैसिफिक फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

यह पुरस्कार नेटवर्क फॉर द प्रमोशन ऑफ एशिया पैसिफिक सिनेमा (NETPAC) द्वारा प्रदान किया जाएगा। विजेता की घोषणा 18 फरवरी को फ्रांस के वेसौल में वेसोल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ एशियन सिनेमा (वीआईएफआईसीए) के 31वें संस्करण में की जाएगी। 

यह महोत्सव इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ एशियन सिनेमा एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य एशियाई सिनेमा को बढ़ावा देना और वेसोल शहर, हाउते-साओन विभाग और बौर्गोगने-फ्रैंच-कॉम्टे क्षेत्र को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। 

इस फिल्म को भारत-यूरोप के सहयोग से बनाया गया है। पुरस्कार के लिए इसे 2024 में प्रदर्शित 600 से अधिक फिल्मों में से चुना गया है। 

कपाड़िया की फिल्म की टक्कर महदी फ्लेफेल की टू ए लैंड अननोन (फिलिस्तीन-डेनमार्क), दिया कुलुमबेगशविली की अप्रैल (जॉर्जिया-फ्रांस-इटली), लैन फाम नगोक की क्यू ली नेवर क्राइज़ (वियतनाम-फिलीपींस-फ्रांस-सिंगापुर-नॉर्वे) और ईरानी फिल्म निर्माताओं बेहताश सनाई हा और मरियम मोगदम द्वारा माई फेवरेट केक हैं।

यह पुरस्कार एशियाई सिनेमा की प्रखर पैरोकार अरुणा वासुदेव की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने 1989 में NETPAC की स्थापना की थी। अरुणा ने पूरे एशिया की फिल्मों के मंच Cinemaya की नींव रखी थी। 

वासुदेव ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एशियाई फिल्मों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह कान, लोकार्नो और कार्लोवी वैरी सहित प्रतिष्ठित समारोहों में निर्णायक मंडल में रह चुकी हैं। 2024 में उनका निधन हो गया था। 

2024 की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने कान्स 2024 के ग्रांड प्रिक्स, सैन सेबेस्टियन में RTVE-अदर लुक अवार्ड और नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म सहित प्रमुख पुरस्कार जीते हैं।

इसे न्यूयॉर्क फिल्म के क्रिटिक्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बताया गया गया है। शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर ह्यूगो जूरी पुरस्कार मिला है। फिल्म को तस्वीर फिल्म फेस्टिवल और फीनिक्स क्रिटिक्स सर्कल में अतिरिक्त सम्मान मिला है।

इस फिल्म को बाफ्टा 2025 के अंग्रेजी भाषा से अलग सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा कैटिगरी मे क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related