ADVERTISEMENTs

ब्रिटेन में भारतीयों को कैसे-कैसे नस्लीय हिंसक हमले झेलने पड़े, नई डॉक्युमेंट्री करेगी खुलासा

Defiance: Fighting the Far Right नाम की इस डॉक्युमेंट्री सीरीज के तीन पार्ट हैं। इसका प्रसारण 8 अप्रैल से शुरू होगा। इसमें ऐसी घटनाओं की जानकारी होगी, जिन्हें प्रेस, पुलिस और सरकार द्वारा अनदेखा कर दिया गया था। 

Defiance: Fighting the Far Right नाम की इस डॉक्युमेंट्री को चैनल 4 की पहल पर तैयार किया गया है। / Image : Rogan Productions

ब्रिटेन में भारतीयों को 70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत में किस तरह हिंसक नस्लवादी हमलों का सामना करना पड़ा था, इसे लेकर ब्रिटेन में एक नई डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है। 

चैनल 4 की Defiance: Fighting the Far Right नाम की इस डॉक्युमेंट्री सीरीज के तीन पार्ट हैं। इसका प्रसारण 8 अप्रैल से शुरू होगा। इसमें ऐसी घटनाओं की जानकारी होगी, जिन्हें प्रेस, पुलिस और सरकार द्वारा अनदेखा कर दिया गया था। 

सीरीज में आर्काइव की फुटेज और अहम गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि 1976 से 1981 के बीच ब्रिटेन में दक्षिण एशियाई लोगों पर नेशनल फ्रंट नामक फासीवादी ग्रुप के सदस्यों ने किस तरह हमले किए थे।

रोगन प्रोडक्शंस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यह सीरीज ब्रिटेन के हालिया इतिहास की उन अनदेखी कहानियों से पर्दा उठाएगी जिसमें हिंसा, अन्याय के अलावा इन जुल्मों का सामना करने वालों का बरसों का असाधारण साहस दिखता है। 

इस सीरीज को तैयार करने के लिए बाफ्टा विजेता रोगन प्रोडक्शंस, लेफ्ट हैंडेड फिल्म्स और ग्रुप एम मोशन एंटरटेनमेंट ने सेना की भी मदद ली है। साउथॉल विरोध, ब्लेयर पीच की मृत्यु, ब्रिक लेन की लड़ाई और ब्रैडफोर्ड 12 की असाधारण कहानी से लेकर सीरीज में कई मौलिक घटनाओं की भी जांच की गई है। 

चैनल 4 के स्पेशलिस्ट फैक्चुअल के प्रमुख शमिंदर नाहल ने कहा कि इस वक्त हमारे पास एक ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री (ऋषि सुनक) और स्कॉटलैंड में पहली एशियाई मंत्री (हमजा यूसुफ) हैं। ऐसे में यह दिलचस्प होगा कि किस तरह ब्रिटिश एशियाई लोगों ने इस जगह में अपना रास्ता बनाने के लिए लड़ाइयां लड़ीं हैं। ऐसी कहानियों को जरूर देखा और सुना जाना चाहिए। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related