ADVERTISEMENTs

निज्जर मामले को लेकर भारत ने कनाडा को दिया दोटूक जवाब

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि उनके कार्यालय को निज्जर की हत्या मामले की जांच में सहयोग को लेकर अभी तक कनाडा से औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। सबूत या स्पष्ट जानकारी न मिलने तक सहयोग करना संभव नहीं होगा।

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा / Facebook @ India in Canada

कनाडा के साथ राजनयिक विवाद के बीच भारत ने साफ कह दिया है कि जब तक कनाडाई एजेंसी सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित सबूत साझा नहीं करती, वह इस मामले की जांच में कोई सहयोग नहीं करेगा।

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि कनाडा के अधिकारियों की मदद के लिए हमें प्रासंगिक और विशिष्ट सबूतों की जरूरत है। जब तक हमें ऐसे विशेष सबूत नहीं दिखते, कनाडाई अधिकारियों की मदद करना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा।

ग्लोब एंड मेल से बातचीत में भारतीय राजदूत वर्मा ने कहा कि उनके कार्यालय को निज्जर की हत्या मामले की जांच में सहयोग को लेकर अभी तक कनाडा से औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। सबूत या स्पष्ट जानकारी न मिलने तक सहयोग करना संभव नहीं होगा।

याद दिला दें कि पिछले साल 18 जून को कनाडा के सरे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारतीय एजेंटों के कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगाए थे। 

खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से भारत द्वारा 2020 में ही आतंकवादी घोषित किए गए निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोपों को भारत बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज करता रहा है। इसके बाद से ही भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में गंभीर तनाव बना हुआ है। 

ट्रूडो के आरोपों के बाद सितंबर में भारत ने अस्थायी रूप से कनाडाई नागरिकों को वीजा देना रोक दिया था। साथ ही, कनाडा से देश में अपने राजनयिकों की संख्या घटाने को कहा था। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी राज्यसभा में बयान देते हुए कह चुके हैं कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत के साथ कोई विशेष सबूत या जानकारी साझा नहीं की है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related