अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में लगातार आगे बढ़ रहीं भारतीय मूल की निकी हेली एक राजनेता के तौर पर कई विधेयक यानी बिल का विरोध कर चुकी हैं। इनमें छह हफ्ते के बाद गर्भपात और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े बिल शामिल रहे हैं। हालांकि उनके बारे में एक दिलचस्प तथ्य ये है कि बिल का विरोध करना वह राजनीति में आने से बहुत पहले से शुरू कर चुकी थीं। यहां तक कि उन्होंने अपने पति का नाम तक बदल दिया था।
चौंकिए मत, ये बिल्कुल सच है। निकी हेली से जुड़ी ये बात हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस बात को उठाया। देखते ही देखते ये बात वायरल हो गई। निकी हेली ने खुद 2012 में अपने एक संस्मरण Can’t Is Not an Option में इस बात का खुलासा किया था।
Nikki Haley renamed her husband pic.twitter.com/meUNigI54l
— Andrew Prokop (@awprokop) January 3, 2024
निकी हेली के पति का नाम माइकल हेली है, लेकिन कॉलेज के दिनों में निकी से मुलाकात से पहले उनके नाम में बिल शब्द जुड़ा था। निकी ने खुद अपनी मेमोयर में बताया था कि कॉलेज में साथ पढ़ते हुए जब हम डेटिंग कर रहे थे, तब एक दिन मैंने उनकी तरफ देखते हुए पूछा, तुम्हारा नाम क्या है? उसने कहा, बिल। तुम्हें तो पता ही है। तब मैंने कहा कि तुम बिल की तरह बिल्कुल नहीं लगते। तुम्हारा पूरा नाम क्या है? उसने बताया, विलियम माइकल। उस दिन के बाद से मैंने उसे माइकल कहना शुरू कर दिया।
निकी ने आगे कहा कि मेरे साथ मेरे दोस्त भी उसे माइकल कहकर पुकारने लगे। बस फिर क्या था, पूरे कॉलेज में वह माइकल नाम से फेमस हो गया। निकी ने आगे कहा कि मुझसे मुलाकात से पहले लोग उसे बिल नाम से जानते थे, लेकिन मेरे संपर्क में आने के बाद वह माइकल बन गया। इस तरह बिल की छुट्टी हो गई।
अब इस पुराने किस्से को सुनकर लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं कि साउथ कैरोलीना की गवर्नर बनने से पहले ही क्या ये निकी हेली की लीडरशिप क्वालिटी थी या फिर तीखे तेवरों की आदत। सच ये है कि इसका फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें किस तरह देखते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login