इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बीच अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों में हालिया प्रदर्शनों से अंतरराष्ट्रीय छात्र परेशान हैं। अमेरिका में बने हालात से भारतीय छात्रों और भारत में रहने वाले उनके परिवारों में चिंता बढ़ गई है।
इस बीच भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली द्वारा प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के हालात को लेकर की गई टिप्पणी ने भी भारतीय छात्रों की चिंता बढ़ा दी है। हेली ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत पर जोर देते हुए विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले विदेशी छात्रों को निष्कासित करने और कानून तोड़ने व स्कूल पॉलिसी का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी की वकालत की है।
We need law and order. Any international student participating should be sent back to their country. Any student violating school policy should be expelled. Anyone breaking the law should be arrested. Breaking the rules does not entitle you to a free ride. This isn’t hard.…
— Nikki Haley (@NikkiHaley) May 1, 2024
निक्की हेली ने कहा कि हमें कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए। स्कूल पॉलिसी तोड़ने वाले छात्रों को निष्कासित किया जाना चाहिए। जो भी कानून तोड़े, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। नियमों को तोड़कर आप बच नहीं सकते।
अमेरिकी विश्वविद्यालयों के इस विरोध प्रदर्शन की वजह से वहां पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनों में भाग लेने वाले कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इससे उनके वीजा स्टेटस प्रभावित होने और छात्रवृत्ति पर जोखिम बढ़ गया है। इसके अलावा कैंपस लॉकडाउन होने के कारण ऑनलाइन क्लास से भी छात्रों की मुश्किलें बढ़ी हैं।
इमिग्रेशन और एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने इन प्रदर्शनों के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वीजा पर संभावित असर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। स्कूल पॉलिसी के उल्लंघन पर उन्हें कॉलेज से निकाला भी जा सकता है। प्रदर्शनकारी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की एफ-1 वीजा स्थिति भी खतरे में आ सकती है।
प्रिंसटन विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन के दौरान भारतीय मूल के छात्र अचिंत्य शिवलिंगम को गिरफ्तार किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, शिवलिंगम को जांच पूरी होने तक विश्वविद्यालय से बैन कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login