ADVERTISEMENTs

राष्ट्रपति बाइडेन की इस सलाहकार समिति के सदस्य बने भारतवंशी निमिष पटेल

निमिष पटेल इस समय प्राइवेट कारोबारियों और पब्लिकली ट्रेडेड एक्सचेंज लिस्टेड कंपनियों के सलाहकार के रूप में काम करते हैं और गवर्नेंस व रेग्युलेटरी फाइलिंग मामलों पर सलाह देते हैं।

निमिष पटेल फिलहाल मिशेल सिल्बरबर्ग एंड नूप एलएलपी में कॉर्पोरेट एवं सिक्योरिटीज मामलों के अध्यक्ष हैं। / Mitchell Silberberg & Knupp, LLP

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के निमिष पटेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। निमिष को राष्ट्रपति ने व्यापार नीति एवं वार्ता मामलों पर अपनी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है। 

निमिष पटेल फिलहाल मिशेल सिल्बरबर्ग एंड नुप्प एलएलपी में कॉर्पोरेट एवं सिक्योरिटीज मामलों के अध्यक्ष हैं। उनका करियर कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जीवन विज्ञान, प्रौद्योगिकी, ई-कॉमर्स, न्यू मीडिया और मनोरंजन सहित विभिन्न क्षेत्रों में रहा है।

निमिष पटेल इस समय प्राइवेट कारोबारियों और पब्लिकली ट्रेडेड एक्सचेंज लिस्टेड कंपनियों के सलाहकार के रूप में काम करते हैं और गवर्नेंस व रेग्युलेटरी फाइलिंग मामलों पर सलाह देते हैं। निमिष पटेल ने सैन डिएगो यूनिवर्सिटी से एमबीए और साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की है।

निमिष इससे पहले डेलॉइट में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट व सीनियर ऑडिटर रहे हैं। उनका कार्यक्षेत्र विलय, अधिग्रहण, वेंचर कैपिटल फाइनेंसिंग और कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग से संबंधित रहा है। उन्होंने लॉस एंजिल्स में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष और ट्रस्टी के रूप में भी काम किया है। वह साउथ कैलिफोर्निया के साउथ एशियन बार एसोसिएशन का भी हिस्सा रहे हैं। 

ट्रेड पॉलिसी एंड नेगोशिएशनंस पर एडवाइजरी कमिटी के सदस्य के रूप में निमिष पटेल अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों को समग्र नीतिगत सलाह प्रदान करने में योगदान देंगे। इसमें ट्रेड एग्रीमेंट्स पर वार्ता व व्यापारिक सौदेबाजी, व्यापारिक नीतियों के कार्यान्वयन और प्रशासन संबंधित मामलों पर सलाह देना शामिल होगा।

इस समिति में यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव्स की सिफारिश पर अधिकतम 45 सदस्यों को शामिल किया जा सकता हैं। इस समिति में अमेरिकी व्यापार नीति को आकार देने में वाले क्षेत्रों और हितधारकों की विविधता को प्रतिबिंबित करने के लिए व्यापार, निवेश और विकास जैसे मामलों के विशेषज्ञ होते हैं।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video