ADVERTISEMENTs

USIBC के ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में निशा बिस्वाल शामिल, संभालेंगी ये जिम्मेदारी

निशा की सरकारी भूमिकाओं में 2013 से 2017 तक दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के रूप में सेवाएं शामिल है। 

निशा बिस्वाल 2017 से 2021 तक USIBC का नेतृत्व कर चुकी हैं। / Image- Wikipedia

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने निशा बिस्वाल को अपने ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में प्रेसिडेंट एमेरिटा नियुक्त किया है।  

USIBC के प्रेसिडेंट एंबेसडर (रिटायर्ड) अतुल केशप ने निशा बिस्वाल के बोर्ड में शामिल होने पर कहा कि निशा की नियुक्ति से हमें उनकी इनोवेटिव वित्तीय रणनीतियों और परिवर्तनकारी पहलों का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। 

2017 से 2021 तक USIBC का नेतृत्व कर चुकी निशा बिस्वाल ने अमेरिकी विदेश नीति एवं अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। हाल ही में उन्होंने यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है।  

इससे पहले, बिस्वाल यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स में इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी और ग्लोबल इनिशिएटिव्स की वरिष्ठ उपाध्यक्ष थीं। उनकी सरकारी भूमिकाओं में 2013 से 2017 तक दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के रूप में सेवाएं शामिल है। 

इस दौरान उन्होंने भारत, मध्य एशिया और बांग्लादेश के साथ अमेरिकी संबंधों में अहम योगदान दिया था जिसमें यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड कमर्शियल डायलॉग की शुरुआत भी शामिल थी। वह मध्य एशिया के साथ सी5+1 डायलॉग और यूएस-बांग्लादेश पार्टनरशिप डायलॉग में भी शामिल थीं।  

निशा अमेरिका भारत संबंधों में नीतिगत संवादों में भी सक्रिय रही हैं। यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस इंटरनेशनल एडवाइजरी काउंसिल और एस्पेन इंस्टीट्यूट के इंडिया-यूएस ट्रैक 2 डायलॉग ऑन क्लाइमेट एंड एनर्जी में भी सेवाएं दी है। 2017 में निशा को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

निशा बिस्वाल ने कहा कि मुझे USIBC फैमिली में ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के प्रेसिडेंट एमेरिटा के रूप में फिर से शामिल होने पर गर्व है। पिछले 50 वर्षों में USIBC ने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार एवं निवेश में अहम भूमिका निभाई है। अमेरिका के निजी क्षेत्र और निवासियों के लिए कोई भी आर्थिक साझेदारी इससे अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।

निशा बिस्वाल के अलावा USIBC ग्लोबल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में इन्हें भी नियुक्त किया गया है-  
- कमल अहलूवालिया, सप्लाई चेन रेजिलिएंस और जोखिम प्रबंधन कंपनी रेजिलिएंस के सीईओ
- रोनाक डी. देसाई, पॉल हेस्टिंग्स एलएलपी के पार्टनर, जो कानूनी मामलों के विशेषज्ञ हैं  
- देवांशु ध्यानी, मार्श मैकलेनन में रणनीति एवं कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के प्रमुख 
- ल्यूक न्यूवेनहुइस, एमवे के मुख्य बिक्री अधिकारी और दक्षिण पूर्व एशिया व भारत के रीजनल प्रेसिडेंट

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related