अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के घरों में सेंध लगाने वाले गिरोह के चार लोगों को अदालत ने बिना जमानत के हिरासत में रखने का आदेश दिया है। क्या ये लोग जनता के लिए खतरा हैं, इस पर आगे सुनवाई होगी।
रोड आइलैंड और न्यू हैम्पशायर में फेडरल व राज्य एजेंसियों सहित दर्जनों एजेंसियां की नौ महीने की चली जांच के बाद रोड आइलैंड से हाल ही में इन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनके नाम जोवन लेमन (29), उसका भाई पॉल लेमन (30), पॉल मिलर (46) और स्टीवन बर्डुगो (28) हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इन चारों पर आरोप है कि इन्होंने जुलाई 2018 से इस साल मार्च के बीच कम से कम 43 घरों में सेंधमारी की थी। ये लोग भारतीय या दक्षिण एशियाई मूल के निवासियों के घरों को जानबूझकर इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि इन घरों में बड़ी मात्रा में गहने और नकदी मिलेगी।
ये लोग अब तक 40 लाख डॉलर से ज्यादा कीमत के गहने चुराने में कामयाब हो चुके हैं। इन्होंने बिलरिका, बॉक्सबोरो, कार्लिस्ले, ईस्टन, हॉपकिंटन, लिंकन, वेस्टन, सडबरी, एंडोवर, बेलिंगहैम, बॉक्सफोर्ड, फ्रैंकलिन, हडसन, लिटलटन, मेडवे, मिडलटन, मिलिस, नॉर्थ एटलेबोरो, नॉरवेल, पेमब्रोक, सीकोंक, शेरोन, साउथबोरो, वेनहम और वेस्टवुड में घरों को निशाना बनाया था।
मिडलसेक्स सुपीरियर कोर्ट के जज ने छह साल तक भारतीय अमेरिकियों के घरों को निशाना बनाने के आरोपी इन चारों के मामले पर सुनवाई के दौरान उन्हें बिना जमानत के हिरासत में रखने का आदेश पारित किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login