ADVERTISEMENTs

पंजाबी यात्रियों की राह हुई आसान, इस एयरलाइंस ने शुरू की टोरंटो से अमृतसर उड़ान

फ्लाईअमृतसर के उत्तरी अमेरिका के संयोजक अनंतदीप सिंह ढिल्लों और वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि यह नया रूट अमृतसर के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

कतर एयरवेज ने उन पंजाबियों को एक नया विकल्प दिया है जो दिल्ली होकर आने-जाने से बचना चाहते हैं। / image : unsplash

फ्लाईअमृतसर इनिशिएटिव (एफएआई) ने कतर एयरवेज की तरफ से कतर के दोहा और टोरंटो-कनाडा के बीच नई सीधी उड़ान सेवा का स्वागत किया है। ये सेवाएं 11 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी। 

फ्लाईअमृतसर के उत्तरी अमेरिका के संयोजक अनंतदीप सिंह ढिल्लों और वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि यह नया रूट अमृतसर के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे टोरंटो में रहने वाले पंजाबी प्रवासियों को काफी फायदा होगा, जो अब तक दिल्ली से उड़ान भरते रहे हैं। 

ढिल्लों के मुताबिक, अमृतसर से फ्लाइट सुबह 4:10 बजे रवाना होगी और 6:05 बजे दोहा पहुंचेगी। 3 घंटे 45 मिनट के ठहराव के बाद यात्री बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9:50 बजे दोहा से उड़ान भरेंगे और उसी दिन दोपहर 3:55 बजे टोरंटो पहुंचेंगे। 

उन्होंने बताया कि वापसी की उड़ान उसी रात 8:00 बजे टोरंटो से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 4:30 बजे दोहा पहुंचेगी। इसके बाद यात्री रात 8:40 बजे कनेक्टिंग फ्लाइट में सवार होंगे जो अगली सुबह 2:40 बजे अमृतसर में उतारेगी। इस तरह यात्रा का कुल समय लगभग 20 घंटे और 10 मिनट होगा।  

ढिल्लों ने कहा कि कतर एयरवेज अमृतसर से दैनिक सीधी उड़ानें संचालित कर रहा है, जो दोहा के रास्ते अमेरिका और कनाडा में मॉन्ट्रियल के कई गंतव्यों तक संपर्क प्रदान करता है। इस नए रूट के शुरु होने से अमृतसर में अब दोहा के रास्ते कनाडा के लिए साप्ताह में 10 उड़ानें उपलब्ध होंगी। 

गुमटाला ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचने के इच्छुक अमृतसर के यात्रियों को एक अन्य विकल्प इटली की नियोस एयर उपलब्ध कराती है। नियोस एयर मिलान के रास्ते अमृतसर और टोरंटो को कनेक्ट करता है। दिसंबर से हफ्ते में चार बार इसकी उड़ानें उपलब्ध होंगी, जो अभी दो हैं। 

उन्होंने कहा कि कतर एयरवेज ने उन पंजाबियों को एक और विकल्प दियाहै जो दिल्ली होकर आने-जाने से बचना चाहते हैं और वहां पर लंबी लाइनों, सामान मिलने में देरी और पंजाब से दिल्ली तक सड़क मार्ग से यात्रा जैसी समस्याओं को दूर करना चाहते हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related