अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए गए एक और भारतीय छात्र के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। बेलेम अच्युत नाम के इस छात्र की बुधवार की शाम न्यूयॉर्क में सड़क हादसे में मौत हो गई।
अच्युत भारत में आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क (SUNY) में पढ़ाई करने के लिए गए थे। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करके उनके साथ हुए हादसे की जानकारी दी। दूतावास ने कहा कि हम मृतक छात्र के शव को वापस भारत भिजवाने के लिए सभी तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Saddened to learn about the untimely demise of Shri Belem Atchyuth, a student at SUNY who met with a bike accident and passed away yesterday evening; our deepest condolences to the family; @IndiainNewYork is in touch with the bereaved family & local agencies to extend all…
— India in New York (@IndiainNewYork) May 23, 2024
भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने पोस्ट में लिखा कि स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के छात्र बेलेम अच्युत के एक बाइक हादसे में असमय निधन से हम दुखी हैं और उनके परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम स्थानीय एजेंसियों और शोक संतृप्त परिजनों से संपर्क बनाए हुए हैं और हरसंभव मदद कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पिछले हफ्ते ही जॉर्जिया में एक कार दुर्घटना में भारतीय मूल के तीन स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। ये सभी अल्फ्रेटा हाई स्कूल और जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के छात्र रहे थे। सभी की उम्र 18 साल के करीब थी। पुलिस का मानना है कि तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में आर्यन जोशी और श्रिया अवसराला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्वी शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायल छात्र रिद्विक सोमपल्ली और मोहम्मद लियाकत का अल्फ्रेटा के नॉर्थ फुल्टोन अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्रिया यूजीए शिकारी डांस टीम की सदस्य थीं, वहीं अन्वी शर्मा कैपेला ग्रुप यूजीए कलाकार के साथ काम कर चुकी थीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login