भारत में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। मतदाताओं को लुभाने के लिए हर दल के प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा रखा है। इस चुनाव को लेकर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में रहने वाले प्रवासियों में भी खासा उत्साह है।
विदेशों में कुछ जगहों पर भारतीय पार्टियों के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित करके वोट देने की अपील हो रही है, तो कुछ अप्रवासी ऐसे भी हैं जो चुनावी कैंपेन करने के लिए खुद भारत पहुंच गए हैं। लंदन में प्रैक्टिस करने वाली एनआरआई डॉक्टर तो बीजेपी की इतनी बड़ी सपोर्टर हैं कि अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर तमिलनाडु में अन्नामलाई के लिए प्रचार करने पहुंच गईं। उनके पति भी इंग्लैंड में डॉक्टरी करते हैं।
That woman is an NRI, she & her husband, both are doctors and were practising in London.
— Jayaramachandran மோடி ஜி யின் குடும்பம் (@Jayaram9942Blr) April 13, 2024
She resigned from her job just to campaign for Annamalai in Tamil Nadu..
BJP is rising in Tamilnadu
Ab ki baar 400+
Modi. 3.0#ModiAgainIn2024 pic.twitter.com/HzQx6zPsI9
वहीं, जापान में अन्नामलाई ओवरसीज सपोर्टर्स ग्रुप के सदस्यों ने टोक्यो से वीडियो जारी करके उनके समर्थन में मतदान की अपील की थी।
इतना ही नहीं, विदेश में रहने वाले कई भारतीय मूल के लोग खुद भारत पहुंचकर अपनी पसंदीदा पार्टी और प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। मेलबर्न से ऋषभ रावत भी ऐसे ही एक वॉलंटियर हैं, जो उत्तराखंड में बीजेपी के लिए कैंपेन करते हुए पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं।
Many NRIs especially the youth are coming home to campaign for their beloved leader Narendra Modi for 2024 elections.
— NRI4NaMo2024 (@NRI4NAMOAGAIN) April 16, 2024
Rishabh Rawat from Melbourne
is one such volunteer campaigning hard in Uttarakhand to ensure BJP wins with huge margin #AbkiBaar400Paar@vijai63 @overseas_bjp pic.twitter.com/RzM6sZ5lHn
अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से भी बीजेपी के लिए अबकी बार 400 पार की अपील की गई। खुद को मोदी का परिवार मानने वाली एनआरआई महिला ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय वोटरों से अनुरोध किया।
#ModiyudeGuarantee #AbKiBaar400Paar #ModiKaParivaar #TimeSquare NRI’s appeal to the voters pic.twitter.com/gX11S1ZhhS
— Dr. Jayasree Nair (@jayasreenair1) April 15, 2024
भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन जताने के लिए इंग्लैंड में उत्तराखंड डायस्पोरा के सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सुंदरकांड और पाठ पूजा करके बीजेपी की जीत के लिए प्रार्थना की गई।
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके ने लीसेस्टर में बीजेपी और मोदी के के सपोर्ट में कार रैली का आयोजन किया। रैली में 50 से ज्यादा कारों में सवार भारतीय समुदाय के सदस्यों ने विदेशी धरती से ही अपना समर्थन प्रकट किया।
सिर्फ बीजेपी ही नहीं, विदेश में मौजूदा डीएमके सपोर्टर भी अपने नेताओं को जिताने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। डीएमके एनआरआई विंग की तरफ से भारतीय मतदाताओं से डीएमके को वोट देने की अपील की गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login