ADVERTISEMENTs

डांस से दे रहीं सेहत की सौगात, 'मसाला भांगड़ा' की संस्थापक सरीना जैन को न्यूयॉर्क के मेयर ने किया सम्मानित

सरीना जैन भांगड़ा और बॉलिवुड डांस के जरिए अमेरिकी फिटनेस इंडस्ट्री को एक नया रूप देने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं।

मसाला भांगड़ा की संस्थापक सरीना जैन को न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने सम्मानित किया।   / Image: Instagram SarinaJain

न्यूयॉर्क में भारतीय नृत्य परंपराओं के जरिए लोगों को फिटनेस की सौगात दे रहीं 'मसाला भांगड़ा' की संस्थापक सरीना जैन को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स की ओर से सम्मानित किया गया। 

न्यूयॉर्क सिटी मेयर के इंटरनेशनल मामलों के कार्यालय की तरफ से सरीना जैन को पिछले 25 वर्षों से प्रदान की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मान्यता प्रदान की गई। 

सरीना ने इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार न्यूयॉर्क आई थी तो एक भी व्यक्ति को नहीं जानती थी। लेकिन मैं मसाला भांगड़ा को दुनिया के सामने पेश करने के लिए दृढ़ संकल्पित थी। इस शहर ने मुझे शोहरत का मंच प्रदान दिया है। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। 



बता दें कि मसाला भांगड़ा भारतीय डांस आधारित एक लाइफस्टाइल प्रोग्राम है। यह हाई एनर्जी वाले भांगड़ा और बॉलिवुड धुनों के जरिए लोगों को एकजुट करने और सेहत संवारने का मंत्र देता है। इसे हर उम्र और फिटनेस स्तर के ऐसे लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो शारीरिक रूप से सक्रिय रहना पसंद करते हैं। 

मसाला भांगड़ा डांस आधारित आसान स्टेप्स के जरिए लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय, ऊर्जावान और जोशीला रहने के लिए प्रेरित करता है। ACE, AFAA और AFLCA से अप्रूव्ड मसाला भांगड़ा प्रोग्राम फिटनेस और डांस को एक नई और रोमांचक पहचान देता है। 

बेवसाइट masalabhangraworkout.com के मुताबिक, सरीना जैन ने कम उम्र में ही अपने पिता को कार्डियक अरेस्ट की वजह से खो दिया था। उसके बाद उन्होंने फिटनेस के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारतीय संस्कृति में पली-बढ़ी सरीना जैन ने अपनी संस्कृति और फिटनेस के मेल को अपना जुनून बना लिया और मसाला भांगड़ा की स्थापना की। 

सरीना जैन इंडियन डांस के जरिए अमेरिकी फिटनेस इंडस्ट्री को एक नया रूप देने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं। वह पिछले 25 वर्षों से फिटनेस वर्कशॉप के जरिए ग्लोबल स्तर पर लोगों को सेहत की सौगात दे रही हैं।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related