ADVERTISEMENTs

ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी ने कुंतल भट्टाचार्य को सौंपा मैरीटाइम स्कूल का यह सर्वोच्च पद

कुंतल भट्टाचार्य का शिक्षा जगत में 17 वर्षों का अनुभव है। उनका पाठ्यक्रम विकास, कॉर्पोरेट फंडरेजिंग और उद्योग साझेदारी बनाने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है।

कुंतल भट्टाचार्य ने केंट स्टेट यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। /

ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी (ODU) ने भारतीय मूल के अमेरिकी रिस्क मैनेजर कुंतल भट्टाचार्य को अपने नए स्कूल ऑफ सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स एंड मैरीटाइम ऑपरेशंस (SSCLMO) का निदेशक नियुक्त किया है। वह इस संस्थान के पहले डायरेक्टर हैं।

कुंतल भट्टाचार्य का शिक्षा जगत में 17 वर्षों का अनुभव है। उनका पाठ्यक्रम विकास, कॉर्पोरेट फंडरेजिंग और उद्योग साझेदारी बनाने का ट्रैक रिकॉर्ड है। ओल्ड डोमिनियन में वह इंडस्ट्री एंगेजमेंट, वर्कफोर्स डेवलपमेंट और इनोवेटिव एजुकेशन पर फोकस करेंगे। उनका उद्देश्य इनोवेशन, एजुकेशन और रिसर्च पर केंद्रित समावेशी फ्रेमवर्क तैयार करना है।

ओल्ड डोमिनियन के मैरीटाइम इनिशिएटिव्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एल्स्पेथ मैकमोहन ने कहा कि कुंतल भट्टाचार्य की नियुक्ति ओल्ड डोमिनियन के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। छात्रों को महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करते समय हम हैम्पटन रोड्स में कुछ बेहतरीन और प्रतिभाशाली लोगों को भी रखेंगे। डॉ. भट्टाचार्य का अनुभव हमारे मिशन से मेल खाता है। 

प्रोवोस्ट ब्रायन के पायने ने रणनीतिक सोर्सिंग में भट्टाचार्य की विशेषज्ञता पर जोर देते हुए कहा कि वह नए स्कूल की अगुआई करते हुए स्ट्रेटजिक सोर्सिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, फाइनेंशियल इकनोमिक्स, ह्यूमैनिटेरियन लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्री 4.0 एप्लीकेशंस में अपने अनुभवों से योगदान देंगे जिससे छात्रों को प्रभावशाली करियर के लिए तैयार किया जा सकेगा। 

भट्टाचार्य ने इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में लॉजिस्टिक्स 4.0 इनोवेशन Hub@Plainfield का नेतृत्व किया है। उन्होंने स्कॉट कॉलेज ऑफ बिजनेस में स्नातक प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने एक्रोन यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री और केंट स्टेट यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। वह एक सर्टिफाइड रिस्क मैनेजर भी है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related