अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के जज जस्टिस संकेत जयसुख बुल्सारा को न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले का डिस्ट्रिक्ट जज नॉमिनेट किया है। जस्टिस बुल्सारा 2017 से पूर्वी जिले में बतौर मैजिस्ट्रेट सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें डिस्ट्रिक्ट जज बनाने की सिफारिश सीनेटर चार्ल्स शूमर ने की थी।
सीनेटर चार्ल्स शूमर ने जस्टिस बुल्सारा की तारीफ करते हुए कहा कि वह कानूनी क्षेत्र के एक बेहद प्रतिभाशाली और समर्पित अधिकारी हैं, जो अब तक न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में बतौर मजिस्ट्रेट अपनी सेवाएं दे रहे थे। जस्टिस बुल्सारा इससे पहले प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के एक्टिंग जनरल काउंसिल थे, जहां उन्होंने निवेशकों की सुरक्षा और देश के वित्तीय बाजारों की भलाई के लिए काम किया। वह प्रतिभूतियों, अनुबंध, दिवालिया और नियामक मामलों के विशेषज्ञ हैं। उन्हें घरेलू हिंसा के पीड़ितों, मौत की सजा पाए कैदियों और हाशिये पर पड़े लोगों की पैरवी का भी अनुभव है।
सीनेटर शूमर ने आगे कहा कि जस्टिस बुल्सारा के पास न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जिला न्यायालय में जॉन जी. कोएल्टल के यहां क्लर्क का काम करने से लेकर प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग में कार्यवाहक जनरल काउंसिल के रूप में कार्य का विविध अनुभव है। उनका यह अमूल्य अनुभव न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में बतौर जिला जज बहुत फायदेमंद होगा।
शूमर ने कहा कि संकेत बुल्सारा की यह तरक्की अमेरिकन ड्रीम चाहने वालों के लिए इतिहास की एक सुनहरी लकीर की तरह है। वह पहले ऐसे दक्षिण एशियाई फेडरल जज हैं, जो सेकंड सर्किट की किसी अदालत में सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता भारत से और मां केन्या से हैं। सीनेटर शूमर ने कहा कि मुझे जस्टिस बुल्सारा को प्रमोट करने की राष्ट्रपति से सिफारिश करने पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि वह जिला अदालत में अपनी प्रतिभा और अनुभव के साथ ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएंगे।
जस्टिस बुल्सारा के बारे में-
जस्टिस बुल्सरा 2017 से न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज के रूप में कार्य कर रहे हैं। जजशिप से पहले वह अमेरिकन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में जनरल काउंसिल थे। 2015 से 2017 तक वह एसईसी में अपीलीय और प्रवर्तन संबधी मामलों के डिप्टी जनरल काउंसिल रहे थे।
बुल्सारा ने न्यूयॉर्क में विल्मर कटलर पिकरिंग हेल और डोर में प्राइवेस प्रैक्टिस की है। 2003 में अपने करियर की शुरुआत में वह लॉस एंजिल्स के मुंगेर टोल्स एंड ओल्सन में एसोसिएट थे। उन्होंने किंग्स काउंटी (ब्रुकलिन) के जिला अटॉर्नी कार्यालय में विशेष सहायक जिला अटॉर्नी के रूप में भी काम किया है।
वह न्यूयॉर्क शहर के शिक्षा विभाग और ब्रुकलिन के मानव संसाधन विभाग में प्लानिंग एंड डाटा एनालिसिस मैनेजर भी रहे हैं। बुल्सारा ने 2002 से 2003 तक न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की अमेरिकी जिला कोर्ट में जज जॉन जी कोएल्टल के क्लर्क का काम भी किया है। बुल्सारा ने 2002 में हार्वर्ड लॉ कॉलेज से जेडी की डिग्री हासिल की थी।
बुल्सारा का जन्म ब्रोंक्स में हुआ था। उसके बाद उनके माता पिता न्यू रोशेल और बाद में न्यूयॉर्क के एडगेमोंट में जाकर बस गए। बुल्सारा के माता-पिता करीब 50 साल पहले अमेरिका आकर बस गए थे। उनके पिता न्यूयॉर्क शहर में इंजीनियर थे और मां एक नर्स थीं। बुल्सारा अपनी पत्नी क्रिस्टीन डेलोरेंज़ो के साथ लॉन्ग आइलैंड सिटी में रहते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login