ADVERTISEMENTs

फिल्म ओरिजिन भारत के सिनेमाघरों में चल रही है, दिग्गज कलाकारों ने सराहा

ओरिजिन एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो पत्रकार इसाबेल विल्कर्सन (Isabel Wilkerson) की 2020 की बेस्ट सेलर और पुल्तिजर पुरस्कार विजेता किताब ‘Caste: The Origins of Our Discontents' पर आधारित है।

पुरस्कार विजेता फिल्म ओरिजिन भारत के सिनेमाघरों में चल रही है। / Gitesh

पुरस्कार विजेता फिल्म ओरिजिन भारत के सिनेमाघरों में चल रही है। हॉलीवुड की दिग्गज कलाकार एंजेलिना जोली, बेन एफ्लेक और अन्य ने एवा डुवर्नय निर्देशित इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए इसे साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बताया है। इस फिल्म में भारत में कथित तौर पर जाति आधरित भेदभाव का भी जिक्र है।

ओरिजिन एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो पत्रकार इसाबेल विल्कर्सन (Isabel Wilkerson) की 2020 की बेस्ट सेलर और पुल्तिजर पुरस्कार विजेता किताब ‘Caste: The Origins of Our Discontents' पर आधारित है। किताब में जातिवादी और भेदभाव के मुद्दों पर बात की गई है। किताब में अमेरिका, भारत और नाजी जर्मनी के कास्ट सिस्टम पर लिखा गया है और इसे ही बहुत संजीदा अंदाज में फिल्म में भी उतारा गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कैसे जाति, नस्ल आधारित भेदभाव समाज में बहुत ही गहराई तक उतरा हुआ है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट-सेलर 'कास्ट' से प्रेरित फिल्म ओरिजिन इतिहास के रहस्य, रोमांस के चमत्कार और हम सभी के भविष्य के लिए लड़ाई की पड़ताल करता है। महज 37 दिनों में बनी इस फिल्म में सूरज एंगडे का होना भी बड़ा संदेश है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related