ADVERTISEMENTs

पीएम मोदी के सपोर्ट में शिकागो में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने किया 'नुक्कड़ संवाद'

OFBJP यूएसए के प्रमुख डॉ. अदापा प्रसाद ने कहा हमारा मकसद प्रवासी भारतीयों से जुड़ना और एक ऐसा मंच मुहैया कराना है जहां लोग समझ सकें कि भारत को अगले कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्यों जरूरत है।

अमेरिका के शिकागो में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) की तरफ से 19 मई को 'नुक्कड़ संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। / OFBJP

अमेरिका के शिकागो में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (OFBJP) ने 'नुक्कड़ संवाद' नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के दोबारा चुने जाने की अहमियत पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों और तीसरे कार्यकाल के लिए उनके नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में भारत में गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग और बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा जैसे मेहमान शामिल हुए थे।

OFBJP यूएसए के प्रमुख डॉ. अदापा प्रसाद ने कहा हमारा मकसद प्रवासी भारतीयों से जुड़ना और एक ऐसा मंच मुहैया कराना है जहां लोग समझ सकें कि भारत को अगले कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की क्यों जरूरत है। यह कार्यक्रम 19 मई को शिकागो में आयोजित किया गया था।

बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने लोगों को बताया कि भारत में चल रहे लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद सरकार बनाने के लिए बीजेपी अच्छी तरह से तैयार है। हमने भारत में विकास और प्रगति लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। लोगों का समर्थन साफ दिख रहा है और मुझे विश्वास है कि हम विजयी होंगे।

बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व विकास और प्रगति देखी है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसे हमारे इनिशिएटिव ने देश को बदल दिया है। हम इस रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये नुक्कड़ संवाद का कार्यक्रम शिकागो में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच मजबूत समुदाय भावना और साझा मूल्यों का प्रमाण था। बीजेपी नेताओं के साथ जीवंत भागीदारी और गतिशील चर्चा के बीच कई उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने भारत में देखे गए सकारात्मक बदलावों का हवाला देते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासी और भारत के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच के बंधन को मजबूत किया।

अमर उपाध्याय, निर्मला रेड्डी, अभिनव रैना, रोहित जोशी, जॉय शाह, अनुराग अवस्थी, शैलेश राजपूत, अरविंद अंकलेसरिया और अनिल सिंह कार्यक्रम में बतौर स्वयंसेवक शामिल थे।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related