ADVERTISEMENTs

भारतीय मूल के रेगी अग्रवाल को इन खूबियों की वजह से मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार

पेन स्टेट स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (SHM) ने पेन स्टेट होटल एंड रेस्टोरेंट सोसाइटी (PSHRS) के सहयोग से Cvent के संस्थापक और CEO भारतीय मूल के रेगी अग्रवाल को 2025 का 'हॉस्पिटैलिटी एग्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर' अवॉर्ड देने की घोषणा की है।

Cvent के संस्थापक और CEO भारतीय मूल के रेगी अग्रवाल। / Image- Penn State

पेन स्टेट स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (SHM) ने पेन स्टेट होटल एंड रेस्टोरेंट सोसाइटी (PSHRS) के सहयोग से Cvent के संस्थापक और CEO भारतीय मूल के रेगी अग्रवाल को 2025 का 'हॉस्पिटैलिटी एग्जीक्यूटिव ऑफ द ईयर' अवॉर्ड देने की घोषणा की है। ये सम्मान 8 अप्रैल, 2025 को नित्तानी लायन इन में होने वाले 2025 PSHRS इंडस्ट्री अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। 

भारतीय अप्रवासी परिवार में जन्मे रेगी अग्रवाल ने 1999 में बिजनेस कम्युनिटी के लिए मीटिंग प्लानिंग को आसान बनाने के लिए Cvent की स्थापना की थी। उनके नेतृत्व में यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी और इवेंट टेक्नॉलजी में एक वैश्विक लीडर बन गई है।इसमें 4,800 से अधिक कर्मचारी और 22,000 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं। Cvent का प्लेटफॉर्म दुनिया भर के संगठनों के लिए हर साल लाखों वर्चुअल, आमने-सामने और हाइब्रिड कार्यक्रम को संभव बनाता है। इसमें आधे से ज्यादा Fortune 500 कंपनियां भी शामिल हैं। 

अग्रवाल ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'यह सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री यादगार अनुभव और कामयाब कार्यक्रम बनाने की रीढ़ है। लोगों को एक साथ लाना Cvent में हमारे काम का मुख्य हिस्सा है। हमें इस इंडस्ट्री में योगदान करने पर गर्व है जो सेवा और सच्चे मानवीय संबंधों पर आधारित है। पेन स्टेट स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट और PSHRS को हमारी अद्भुत टीम और पिछले 25 वर्षों में उनके द्वारा किए गए काम को पहचानने के लिए धन्यवाद।'

इस मौके पर SHM की मार्विन एश्नर एंडॉव्ड डायरेक्टर, डोना क्वाड्री-फेलिटी ने अग्रवाल के उद्योग और पेन स्टेट के छात्रों पर प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने कहा, 'पेन स्टेट में हमारे हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्र रेगी की उन अवसरों को पहचानने और ऐसे समाधान बनाने की क्षमता से प्रेरित हैं जो उद्योग में इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं। रेगी तकनीक-सक्षम, ग्राहक केंद्रित उद्यमों के मूल्य का उदाहरण पेश करते हैं। उनकी सफलता हमारे छात्रों और फेक्लटी के लिए एक आदर्श है।'

अग्रवाल की उपलब्धियों में 2023 में ब्लैकस्टोन द्वारा 4.6 बिलियन डॉलर में Cvent के अधिग्रहण का नेतृत्व करना और कई पुरस्कार प्राप्त करना शामिल है। पुरस्कारों में अर्नस्ट एंड यंग का एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर और वॉशिंगटन बिजनेस और बिजनेस ट्रैवल हॉल ऑफ फेम में शामिल है। उन्हें उद्यमिता और मीटिंग्स उद्योग में उनके योगदान के लिए फोर्ब्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और गोल्डमैन सैक्स द्वारा भी मान्यता प्राप्त मिली है।

PSHRS के अध्यक्ष टॉम नीली ने कहा, 'एक उद्यमी के रूप में रेगी अग्रवाल हमारे उद्योग के सर्वोत्तम प्रयासों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 60 से अधिक वर्षों से हमने उन नेताओं को सम्मानित किया है जिन्होंने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।रेगी का दूरदर्शी नेतृत्व इस विरासत में एक मूल्यवान योगदान है।'

अग्रवाल ने वर्जीनिया विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक की डिग्री, वॉशिंगटन और ली यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से एलएलएम की डिग्री हासिल की है। उन्हें समुदाय में उनके योगदान के लिए दक्षिणपूर्वी विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related