टेक्सास के ह्यूस्टन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के पिन ओक मिडिल स्कूल में भारत की समृद्ध संस्कृति और सनातन धर्म की शिक्षा एक साथ दी जाती है। यहां केवल हिंदी में भारतीय संस्कृति कार्यक्रम संचालित किया जाता है।
इसी क्रम में स्कूल के हिंदी क्लब ने भारत की अयोध्या नगरी में भगवान राम की घर वापसी की खुशियां आशीर्वाद दिवस के रूप में एक-दूसरे को बिंदी और तिलक लगाकर मनाईं। इसके साथ ही बच्चों को बिंदी और तिलक लगाने का महत्व भी समझाया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल लिंडसे वेला ने उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया और भारतीय परंपरा को जानकर उन्हे खुशी भी हुई। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने भागीदारी की और अपने दोस्तों के साथ भी इस बारे में बातें कीं।
बिंदी-तिलक कार्यक्रम के महत्व और इसकी सार्थकता के बारे में अरुण प्रकाश ने अपनी सभी कक्षाओं में चर्चा की और विश्व संस्कृति टीचर ने भी अपनी क्लास में इस बारे में बात की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में डोनट पार्टी की। अरुण प्रकाश ने हर स्कूल में इसी तरह के आयोजन की आकांक्षा जताई।
भारतीय प्रवासी बहुत प्रभावशाली हैं। कई संगठन अमेरिकी शिक्षा प्रणाली में भारत के बारे में पढ़ाने के तरीकों में बदलाव लाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। स्कूलों में हिंदी और भारतीय संस्कृति की क्लास शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश की जरूरत पड़ती है। उपयुक्त सोच और उन्नत प्रशिक्षण के साथ कम पारिश्रमिक में भी काम किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए कई कार्यक्रम शुरू हुए मगर उनमें से कई इसलिए असफल हो गये क्योंकि वहां प्रशिक्षित अध्यापक नहीं थे अथवा पढ़ाने की इच्छा का अभाव था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login