अमेरिकी कंपनी Mastech Digital ने भारतीय-अमेरिकी नीरव पटेल को अपना नया प्रेसिडेंट, सीईओ बनाने का ऐलान किया है।
पिट्सबर्ग स्थित डिजिटल परिवर्तन एवं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टेक डिजिटल ने बताया कि नीरव पटेल की नई भूमिका में नियुक्ति 6 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। पटेल को कंपनी के निदेशक मंडल में भी जगह दी गई है।
मास्टेक डिजिटल में आने से पहले नीरव पटेल महिंद्रा ग्रुप की कंपनी ब्रिस्टलकोन के प्रेसिडेंट और सीईओ थे। उन्होंने ब्रिस्टलकोन को सबसे बड़ा प्योर-प्ले सप्लाई चेन सर्विस प्रोवाइडर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों से कंपनी की ग्लोबल वर्कफोर्स 3,000 से अधिक हो गई थी।
भारतीय मूल के अमेरिकी नीरव पटेल उससे पहले कॉग्निजेंट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, जहां उन्होंने संचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी व्यवसाय को सालाना 2 बिलियन डॉलर से अधिक तक पहुंचाया था।
नीरव पटेल ने अपनी नई भूमिका पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि मास्टेक में शामिल होकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कंपनी ने अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों, वफादार ग्राहकों और विश्वसनीय भागीदारों के साथ मिलकर एक मजबूत नींव तैयार की है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं कंपनी को डेटा एंड एआई के जरिए टेक्नोलोजी सर्विस लीडर बनाने और कंपनी के ग्राहकों, भागीदारों व शेयरधारकों के लिए असाधारण वैल्यू देने वाली टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
कंपनी के सह-अध्यक्ष सुनील वाधवानी और अशोक त्रिवेदी ने नीरव पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी सेवाओं में उनका व्यापक अनुभव और विकास न नवाचार को बढ़ावा देने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। डेटा और एआई के जरिए बदलाव लाने में उनकी विशेषज्ञता हमारी कंपनी की रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप है।.
नीरव पटेल ने मद्रास विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया है। उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपी) में डिग्री हासिल की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login