ADVERTISEMENTs

पीएम मोदी को भूटान ने दिया सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, जानें इसकी खासियत

भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी का भूटान नरेश ने गले लगाकर स्वागत किया। थिम्पू के राजमहल में पारंपरिक रूप से स्वागत के बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। सांस्कृतिक आदान प्रदान पर भी बातचीत हुई। इस दौरान कई समझौतों पर भी दस्तखत किए गए।

भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी हैं। / X - @tsheringtobgay

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो से सम्मानित किया गया है। दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे पीएम मोदी को थिम्पू में आयोजित एक समारो में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने यह सम्मान प्रदान किया। 

भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करने वाले पीएम मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। अब तक सिर्फ चार प्रतिष्ठित हस्तियों को ही ये सम्मान प्रदान किया गया है। ये तीनों ही भूटान के निवासी हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार भूटान की यात्रा पर पहुंचे हैं। 



पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज एक भारतीय के नाते मेरी जिंदगी का बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। मैं इस पुरस्कार को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं। 

इस ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो पुरस्कार की शुरुआत साल 2008 में वांकचुक द्वारा ही की गई थी। यह भूटान के शासन और नागरिकों की सेवा के प्रतीक के तौर पर प्रदान किया जाता है। इसे देश के अन्य सभी पुरस्कारों, मेडल और सम्मानों में सबसे ऊपर माना जाता है। यह पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। 

 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और भूटान के बीच कुछ एमओयू भी साइन किए गए। ये समझौते पेट्रोलियम सप्लाई, फूड सेफ्टी, एनर्जी एफिशिएंसी, खेल, युवाओं के बीच सहयोग, दवा उत्पादों की टेस्टिंग, अंतरिक्ष सहयोग और रेल संपर्क स्थापित करने से संबंधित हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related