अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट करके भारत भेज दिया है। इन्हें लेकर यूएस आर्मी का विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करके भारतीय नागरिकों से जुड़े इमिग्रेशन मुद्दों का स्थायी समाधान निकालें।
पंजाब के एनआरआई मामलों के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जोर देकर कहा कि इमिग्रेशन संबंधी समस्याओं को अंतरराष्ट्रीय सहयोग से ही सुलझाया जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर इन्हें हल नहीं किया जा सकता। उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने मजबूत संबंधों का उपयोग करें और भारतीयों खासकर पंजाबियों के हितों की रक्षा करें जो बड़ी संख्या में डिपोर्टेशन का सामना कर रहे हैं।
धालीवाल की यह अपील ऐसे समय में आई है जब पंजाब समेत कई भारतीय राज्यों के बहुत से युवाओं को अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचने और वहां रहने के कारण निर्वासित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि पंजाब के कई युवा विदेशों में बेहतर अवसरों की तलाश में अपनी जीवनभर की जमा-पूंजी लगा देते हैं, लेकिन वे धोखेबाज एजेंटों की वजह से उनका भविष्य अंधकार में आ जाता है।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार अवैध इमिग्रेशन नेटवर्क की जांच कर रही है और इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा व्यापक चिंता का विषय बन गया है। भारतीय युवाओं के शोषण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसे प्रभावी तरीके से हल करने के लिए केंद्र सरकार के दखल की जरूरत है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप के न्योते पर व्हाइट हाउस की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान उनके बीच इमिग्रेशन के अलावा द्विपक्षीय व्यापार, टैरिफ और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login