ADVERTISEMENTs

PM नरेंद्र मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित; भारतीय कामगारों के साथ किया भोजन

पीएम नरेंद्र मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कई भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। कुवैत में कमोबेश 10 लाख भारतीय रहते हैं।

पीएम मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत / X/@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा में कुवैत पहुंचे। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। रविवार को कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता से पहले कुवैत के अमीर का मुख्य महल ‘बायन पैलेस’ में उनका रस्मी स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कुवैत दौरे के दौरान भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। 

पीएम मोदी ने शनिवार को गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया। यहां 90 फीसदी कर्मचारी भारतीय हैं। पीएम मोदी ने उनके साथ बातचीत की और साथ बैठकर नाश्ता भी किया। पीएम मोदी ने यहां कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अलृजबर अल सबा से मुलाकात की।  

इससे पहले, 1981 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुवैत दौरे की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "भारत और कुवैत के बीच इतिहास, संस्कृति और आपसी सम्मान में निहित बहुआयामी संबंध हैं।  हमारे मजबूत संबंध ऊर्जा, व्यापार और निवेश तक फैले हुए हैं। हमारे पास एक जीवंत भारतीय प्रवासी भी है जो दोस्ती को और मजबूत कर रहा है। कुना के साथ इस साक्षात्कार में मैंने इस पर और अन्य कई मुद्दों पर प्रकाश डाला।"

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिला दिया है।’’ प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश में देश के विभिन्न कोनों से आए भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत के ‘बायन पैलेस’ पहुंचे, जहां उनका रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related