जॉइस फाउंडेशन ने अपनी नई एन्वायरमेंट प्रोग्राम ऑफिसर के तौर पे प्रीति शंकर को नियुक्त किया है। वो ग्रेट लेक्स और पीने के पानी से जुड़े कामों के लिए मिलने वाली ग्रांट्स (फंड) को देखेगी। प्रीति को शहरों की बेहतरी, पानी के मसले, पर्यावरण और रिसर्च के दस साल से भी ज्यादा का अनुभव है। इससे फाउंडेशन को उनका बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है।
अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर प्रीति शंकर ने खुशी का इजहार किया है। लिंक्डइन पर उन्होंने लिखा, 'जॉइस फाउंडेशन की बेहतरीन एन्वायरमेंट टीम में प्रोग्राम ऑफिसर बनकर मैं बहुत खुश हूं। मैं ग्रेट लेक्स और पीने के पानी से जुड़े कामों में फाउंडेशन की मदद करूंगी।'
जॉइस फाउंडेशन से जुड़ने से पहले प्रीति सेंटर फॉर नेबरहुड टेक्नोलॉजी में अर्बन एनालिटिक्स टीम की मैनेजिंग डायरेक्टर थीं। इस काम में उन्होंने शिकागो के इलाकों में पर्यावरण से जुड़ी असमानताओं को दूर करने पर ध्यान दिया। उन्होंने डेटा के जरिए, गुणात्मक और संख्यात्मक दोनों तरीकों से काम किया। प्रीति के काम से सरकारी नाकामियों को उजागर करने और समुदाय के समाधानों को बढ़ावा देने के तरीके तैयार हुए। उन्होंने पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने के लिए सामुदायिक संगठन, शहर के विभागों और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर काम किया।
प्रीति शंकर ने अमेरिका और भारत, दोनों जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन प्लानर, प्लानिंग इंटर्न और जूनियर आर्किटेक्ट के तौर पर भी काम किया है। प्रीति ने टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से अर्बन प्लानिंग में मास्टर्स डिग्री की है। उन्होंने भारत के विवेकानंद टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर्स डिग्री ली है। उनका काम करने का अनुभव अमेरिका और भारत, दोनों जगहों पर अर्बन प्लानिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में है। प्रीति भारत में पली-बढ़ी हैं और 2012 से शिकागो में रह रही हैं।
वह अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ में धाराप्रवाह बोलती हैं।शिकागो में बसा जॉइस फाउंडेशन एक निजी, गैर-पक्षपाती संस्था है। ये ग्रेट लेक्स इलाके में नस्लीय समानता और आर्थिक तरक्की के लिए काम करती है। इसके लिए ये सबूतों पर आधारित सरकारी नीतियां और रणनीतियां बनाती है। प्रीति की नियुक्ति फाउंडेशन की इस कोशिश में एक बड़ा कदम है कि इस इलाके के अहम पर्यावरणीय मसलों को सुलझाया जाए।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login