ADVERTISEMENTs

प्रिया अमृतराज के योगदान को सम्मान, पोमोना कॉलेज ने दिया ये अवॉर्ड

प्रिया अमृतराज को यह अवॉर्ड ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान और विविधता से भरी, समावेशी कहानियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है।

प्रिया मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और हाइड पार्क एंटरटेनमेंट ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ अशोक अमृतराज की बेटी हैं। / Courtesy image

पोमोना कॉलेज ने भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म प्रोड्यूसर प्रिया अमृतराज को साल 2025 के इंस्पिरेशनल यंग एलुमनाई अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह अवॉर्ड उन्हें ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान और विविधता से भरी, समावेशी कहानियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया है।

प्रिया अमृतराज ने 2015 में पोमोना कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था। वह मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और हाइड पार्क एंटरटेनमेंट ग्रुप के चेयरमैन व सीईओ अशोक अमृतराज की बेटी हैं। पिता की ग्लोबल स्टोरीटेलिंग की विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रिया अब इसी प्रोडक्शन हाउस के फिल्म व टेलीविजन डिवीजन को लीड कर रही हैं। 

ये भी देखें - ड्यूक यूनिवर्सिटी ने गणितज्ञ सयान मुखर्जी के सम्मान में झंडा झुकाया, समृति सभा 19 को

प्रिया फिल्म, टीवी, डिजिटल और इंटरनेशनल कंटेंट के क्रिएटिव डेवलपमेंट और प्रोडक्शन देखती हैं। वह खासतौर से ऐसे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती हैं जो सांस्कृतिक विविधता और महिलाओं को प्रमोट करते हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में द जॉय लक क्लब 2, ऑडिशन और हिल हॉप कॉप शामिल हैं।

इसके अलावा वह निर्देशक गुरिंदर चड्ढा के साथ पश्मीना नाम से नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड फिल्म, जोया अख्तर के साथ हिंदी सीरीज़ पैराडाइज टॉवर्स और ह्यू जैकमैन के नरेशन में लाउडर टुगेदर नाम की डॉक्यूमेंट्री पर भी काम कर रही हैं।

प्रिया अमृतराज उभरते टैलेंट्स के साथ-साथ इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स जैसे वर्नर हर्ज़ोग, जूली डेल्पी और रेमिन बहरानी के साथ भी काम करती हैं। उनके पुराने प्रोजेक्ट्स में 99 होम्स, प्रे और कई सोशल इंपैक्ट फिल्में शामिल हैं जो पार्टिसिपेंट मीडिया के साथ बनाई गई थीं।

प्रिया का काम न सिर्फ ग्लोबल स्तर पर भारतीय और महिला पर केंद्रित कहानियों को मंच दे रहा है बल्कि उन्होंने साबित किया है कि सिनेमा के जरिए भी बदलाव लाना मुमकिन है।


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related