ADVERTISEMENTs

प्रोफेसर दीप जरीवाला को पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी का प्रतिष्ठित अवॉर्ड

दीप जरीवाला एवीएस मिड अटलांटिक चैप्टर के चेयर और नैनोस्केल साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिवीजन के वाइस-चेयर भी हैं। 

दीप जरीवाला पीटर एंड सुजैन आर्मस्ट्रांग डिस्टिंग्विश्ड स्कॉलर हैं।  / Image : Penn Engineering

पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस ने भारतीय मूल के एसोसिएट प्रोफेसर दीप जरीवाला को साल 2025 का एस. रीड वॉरेन जूनियर अवार्ड से सम्मानित किया है। 

यह पुरस्कार स्नातक छात्रों के बौद्धिक एवं व्यावसायिक विकास में उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है। दीप जरीवाला पीटर एंड सुजैन आर्मस्ट्रांग डिस्टिंग्विश्ड स्कॉलर हैं। 

ये भी देखें - न्यूरोसर्जन डॉ. केतन बुलसारा को यूकॉन हेल्थ का प्रतिष्ठित फैकल्टी अवॉर्ड

छात्रों की संस्था ने इस पुरस्कार के लिए दीप जरीवाला को उनके पढ़ाने के तरीके, मेंटरशिप और छात्रों के हितों की पैरवी करने के लिए चुना। छात्रों ने उनके व्यावहारिक विजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रोफेसर जरीवाला हमेशा ग्रेड से ज्यादा सीखने पर जोर देते हैं। 

2018 में पेन में शामिल होने से पहले जरीवाला ने कैलटेक में पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप की थी। इस वक्त वह 10 से अधिक शोधार्थियों की टीम का नेतृत्व करते हैं। 

सॉलिड स्टेट ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स और नैनो मटीरियल्स पर उनके शोध को 140 जर्नल प्रकाशनों में 19 हजार से अधिक बार उद्धृत किया गया है।  

दीप जरीवाला एवीएस मिड अटलांटिक चैप्टर के चेयर और नैनोस्केल साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिवीजन के वाइस-चेयर भी हैं। 

उन्होंने साल 2010 में आईआईटी बीएचयू से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। उसके बाद 2015 में नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री ली थी। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related