प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PwC) के वरिष्ठ निदेशक कृष्णा किशोर को बेलिसारियो कॉलेज एलुमनी सोसाइटी बोर्ड की तरफ से प्रतिष्ठित उत्कृष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। किशोर पेन स्टेट के डोनाल्ड पी. बेलिसारियो कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशंस के छात्र रहे हैं। उन्होंने यहां से 1996 में डॉक्टरेट डिग्री ली थी।
आउटस्टैंडिंग एलुमनाई अवॉर्ड ऐसे पूर्व छात्रों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट का प्रदर्शन किया है। किशोर को संचार में उनके असाधारण करियर के लिए पुरस्कृत किया गया है। इस प्रतिस्पर्धी उद्योग में उन्होंने सफल होने के लिए अपनी शिक्षा और अनुसंधान को प्रभावी ढंग से लागू किया। पेन स्टेट के डॉक्टरेट संचार कार्यक्रम के अग्रणी किशोर ने छात्रों की बाद की पीढ़ियों को प्रेरित किया और कार्यक्रम की निरंतर सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
किशोर ने कहा कि बेलिसारियो कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशंस से उत्कृष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार पाकर मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। इस संस्थान में मेरे जैसे कई लोगों के जीवन को नया आकार दिया है। हमने एक लंबा सफर तय किया है। आज मैं जो यहां देख रहा हूं, वह किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
किशोर ने अपने करियर में कई नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। वह 2019 से प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) में वरिष्ठ निदेशक (डील्स सूचना प्रबंधन) हैं। इससे पहले उन्होंने डेलॉइट में 13 से अधिक वर्षों तक काम किया, जहां उन्होंने ग्लोबल नॉलेज लीडर और टेक्नोलॉजी, मीडिया और दूरसंचार (टीएमटी) के नॉलेज लीडर सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाईं।
किशोर ने लोरल स्पेस एंड कम्युनिकेशंस में प्रोफेशनल सर्विसेज के निदेशक और टेल्कोर्डिया टेक्नोलॉजीज में ग्लोबल मार्केटिंग (एशिया-पैसिफिक) के निदेशक की जिम्मेदारी भी निभाई है। उनका द ईस्टर्न मैनेजमेंट ग्रुप में रणनीति एवं संचालन परामर्श में भी अनुभव रहा है। वह पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में कम्युनिकेशंस कोर्स भी पढ़ा चुके हैं।
किशोर ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से दूरसंचार में पीएचडी, एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (2018) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम और 1991 में दक्षिणी इलिनोइस यूनिवर्सिटी एडवर्ड्सविले से कम्युनिकेशंस में मास्टर्स डिग्री ली है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login