ADVERTISEMENTs

सैन फ्रांसिस्को की इस कंपनी ने डॉ गीता नैय्यर को बनाया अपना पहला चीफ मेडिकल ऑफिसर

डॉ गीता नैय्यर का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ है। हालांकि उनका शुरुआती बचपन भारत में बीता। उनकी पहचान एक टेक्नोलॉजिस्ट और बेस्टसेलिंग लेखक के रूप में भी है।

डॉ गीता नैय्यर सेल्सफोर्स और एटीएंडटी में चीफ मेडिकल ऑफिसर रह चुकी हैं। / फोटो साभार linkedin

सैन फ्रांसिस्को स्थित हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म रेडिएंटग्राफ (RadiantGraph) ने भारतीय मूल की गीता नैय्यर को अपना पहला चीफ मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया है।

डॉ नैय्यर इससे पहले सेल्सफोर्स और एटीएंडटी में चीफ मेडिकल ऑफिसर की भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने कई अन्य कार्यकारी दायित्व भी संभाले हैं। वर्तमान में वह अमेरिकन टेलीमेडिसिन एसोसिएशन की बोर्ड मेंबर और अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की सलाहकार के रूप में कार्य कर रही हैं।

डॉ नैय्यर की पहचान एक टेक्नोलॉजिस्ट और बेस्टसेलिंग लेखक के रूप में भी है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि डॉ नैय्यर ने बेहतर स्वास्थ्य एवं और व्यावसायिक परिणामों को प्राप्त करने के लिए एआई और इनोवेशन की मदद से मानवीय दृष्टिकोण तैयार करने में भूमिका निभाई है। वह वॉल स्ट्रीट जर्नल की प्रसिद्ध वक्ता और यूएसए टुडे के बेस्टसेलर डेड रॉंग: डायग्नोसिंग एंड ट्रीटिंग हेल्थकेयर मिसइन्फॉर्मेशन इलनेस की लेखिका हैं।

डॉ नैय्यर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी में उन्नति की संभावनाएं कभी भी अधिक वास्तविक या स्पष्ट नहीं रही हैं। एआई में न सिर्फ कई गुणा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में सहयोग करने की संभावना है बल्कि यह नई तकनीक को मानवता की भलाई के लिए बेहतर तरीके से प्रयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 

डॉ नैय्यर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को विस्तार देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का एक उपकरण के रूप में उपयोग करने में विश्वास करती हैं। व कहती हैं कि मैंने रेडिएंटग्राफ में एक एडवांस एआई के उद्देश्यपूर्ण विकास को देखा है जो स्वास्थ्य देखभाल बढ़ाने के और मानवीय पहलू के साथ प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में सक्षम है। 

डॉ नैय्यर ने मियामी मिलर स्कूल ऑफ मेडिसिन विश्वविद्यालय से मेडिकल डिग्री ली है। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही एक्सीलरेटेड प्रोग्राम में दाखिला ले लिया था। उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए पूरा किया है। डॉ नैय्यर का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ है। हालांकि उनका शुरुआती बचपन भारत में बीता। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related