यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास डलास (यूटी डलास) का हाल ही में 2025 का यूटी डलास अवार्ड्स समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख पूर्व छात्र- रघु यारलगड्डा और वी पैडी पद्मनाभन को डिस्टिंग्विश्ड अलुमनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रघु यारलगड्डा ने साल 2007 में यूटी डलास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमएस किया था। वह 8 बिलियन डॉलर से अधिक की कंपनी फाल्कन एक्स के सह-संस्थापक सीईओ हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल एसेट ट्रेडिंग फर्म्स में से एक है।
ये भी देखें - भारतीय मूल के तीन छात्र एरिजोना-2025 फ्लिन स्कॉलर्स के रूप में नामित
रघु यारलगड्डा ने मोटोरोला, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स, गूगल और eightfold.ai जैसी कंपनियों में काम करते हुए वीडियो स्ट्रीमिंग और क्रोमबुक के प्रोडक्ट डेवलपमेंट में अहम योगदान दिया है। रघु ने हार्वर्ड से एमबीए भी किया है। वह भारत में शारदा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के सीटीओ के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।
रघु के अलावा पैडी पद्मनाभन को भी डिस्टिंग्विश्ड अलुमनी अवार्ड प्रदान किया गया। पद्मनाभन ने यूटी डलास से 1987 में मैनेजमेंट साइंस में एमएस और 1990 में पीएचडी की थी।
इस वक्त वह INSEAD सिंगापुर में मार्केटिंग के यूनिलीवर चेयर प्रोफेसर हैं। प्राइसिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में बिजनेस डायनामिक्स पर उनका शोध पूरी दुनिया में चर्चित है। बुलव्हिप इफेक्ट पर किया गया उनका काम बिजनेस एजुकेशन और रिसर्च में मौलिक माना जाता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login