ADVERTISEMENTs

हेल्थकेयर कंपनी ग्रिफोल्स में सीएफओ बने राहुल श्रीनिवासन, इस डेट से संभालेंगे जिम्मेदारी

राहुल श्रीनिवासन इंग्लैंड और वेल्स (आईसीएईडब्ल्यू) में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के फेलो हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैथमेटिक्स और सांख्यिकी में डिग्री ली है।

राहुल श्रीनिवासन केपीएमजी, क्रेडिट सुइस और बैंक ऑफ अमेरिका में भी सीनियर भूमिकाएं निभा चुके हैं। / Image provided

ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी और प्लाज्मा से बनी दवाओं के बड़े निर्माता ग्रिफोल्स (Grifols) ने राहुल श्रीनिवासन को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 16 सितंबर 2024 से प्रभावी होगी। 

राहुल श्रीनिवासन अल्फ्रेडो अरोयो की जगह लेंगे जो कंपनी में 17 साल बाद की सेवा के बाद रिटायर हो रहे हैं। नई भूमिका में श्रीनिवासन ग्रिफोल्स के वित्तीय कार्यों की देखरेख करेंगे जिसमें प्लानिंग, ट्रेजरी, टैक्स, रिपोर्टिंग, निवेशकों से संबंध और स्थिरता आदि शामिल होगी। वह नकदी से जुड़ी रणनीतियों को भी लागू करेंगे और ऋण योजनाओं का प्रबंधन करेंगे। 

श्रीनिवासन सीईओ नाचो अबिया को सीधे रिपोर्ट करेंगे और कार्यकारी समिति में भी शामिल होंगे। अपनी नियुक्ति पर श्रीनिवासन ने कहा कि मैं नाचो, उनकी वरिष्ठ प्रबंधन टीम और इस संस्थान के बोर्ड से जुड़ने को लेकर काफी उत्सुक हूं। यह ऐसी कंपनी है जो अपने लाइफचेंजिंग दवाओं के जरिए लोगों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आई है।

ग्रिफोल्स के सीईओ नाचो अबिया ने कहा कि मैं राहुल का हमारी टीम में स्वागत करने के लिए रोमांचित हूं। राहुल का नजरिया, कॉर्पोरेट फाइनेंस का गहरा ज्ञान और गतिशील पूंजी बाजारों का व्यापक अनुभव, परफॉर्मेंस बेस्ड कल्चर हमारी कंपनी को अगले दौर में ले जाने के लिए बिल्कुल मुफीद है। 

राहुल श्रीनिवासन इंग्लैंड और वेल्स (आईसीएईडब्ल्यू) में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के फेलो हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैथमेटिक्स और सांख्यिकी में डिग्री ली है। पेरिस में ईएनपीसी स्कूल ऑफ इंटरनेशनल मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है। 

श्रीनिवासन इससे पहले बैंक ऑफ अमेरिका में EMEA लीवरेज्ड फाइनेंस और कैपिटल मार्केट्स टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके 25 साल के करियर में केपीएमजी, क्रेडिट सुइस और बैंक ऑफ अमेरिका में सीनियर भूमिकाएं शामिल हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related