ADVERTISEMENTs

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्प्रिंग-2025 एग्ज़ीक्यूटिव फेलोज़ में राज चिनाई भी, जानें इन्हें

आयरन पिलर में राज चिनाई पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट और गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजीज की अगुआई करते हैं।

राज चिनाई ने एलसीआर कैपिटल पार्टनर्स में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया / X @ironpillarfund

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) ने स्प्रिंग 2025 एग्जीक्यूटिव फेलोज कोहॉर्ट की घोषणा की है। यह अनुभवी प्रैक्टिशनर्स का ग्रुप है जो फैकल्टी और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर लर्निंग और रिसर्च को बेहतर बनाने पर काम करेगा। इस ग्रुप के 16 सहयोगियों में दुबई स्थित भारतीय मूल के एग्जीक्यूटिव राज चिनाई भी हैं।  

आयरन पिलर के पार्टनर राज चिनाई HBS के प्रोफेसर फेंग झू के साथ मिलकर डिजिटल युग में ग्लोबलाइजेशन को एक्सप्लोर करने के प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। चिनाई के पास अमेरिका, भारत और मिडिल ईस्ट में वेंचर कैपिटल और बिजनेस डेवलपमेंट का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।  

आयरन पिलर में राज पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट और गो-टू-मार्केट स्ट्रैटेजीज की अगुआई करते हैं। उनका करियर सिलिकॉन वैली में शुरू हुआ था। उन्होंने याहू में बिजनेस डेवलपमेंट डील्स का नेतृत्व किया। बाद में वह SVB इंडिया कैपिटल पार्टनर्स के फाउंडिंग टीम मेंबर बने जो भारत की शुरुआती वेंचर कैपिटल फर्म्स में से एक थी। इसके बाद वह कलारी कैपिटल से जुड़े।  

चिनाई ने एलसीआर कैपिटल पार्टनर्स में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया जहां उन्होंने अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNWI) को सीमा पार इन्वेस्टमेंट पर सलाह दी। इसके अलावा, उन्होंने रियल एस्टेट के प्रमुख सोभा ग्रुप में चार साल तक मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया।  

चिनाई YPO दुबई डाउनटाउन चैप्टर के फाउंडिंग बोर्ड मेंबर, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एलुमनी एंजेल्स एसोसिएशन (इंडिया चैप्टर) के को-फाउंडर व को-चेयरमैन और टॉरस फैमिली ऑफिस के सीनियर एडवाइजर हैं। उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एमपीए और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related