ADVERTISEMENTs

विधायी निकायों में ओपनिंग प्रेयर का बनाया रिकॉर्ड, हिंदूवादी नेता राजन जेड का होगा सम्मान

राजन जेड ने अमेरिका और कनाडा के 44 राज्यों के 312 विभिन्न विधायी निकायों में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर चुके हैं। इनमें अमेरिका की सीनेट और प्रतिनिधि सभा भी शामिल हैं।

राजन जेड यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के प्रेसिडेंट हैं। / Image provided

अमेरिका के प्रमुख हिंदूवादी नेता राजन जेड को रिकॉर्ड संख्या में विधायी निकायों में ओपनिंग प्रेयर करने के लिए सम्मानित करने का फैसला किया गया है। 

राजन जेड ने अमेरिका और कनाडा के 44 राज्यों के 312 विभिन्न विधायी निकायों में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर चुके हैं। इनमें अमेरिका की सीनेट और प्रतिनिधि सभा भी शामिल हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें नेवादा के रेनो में 24 सितंबर को से सम्मानित किया जाएगा।

बताया गया है कि रेनो के सेंट एंथनी ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में रोमन कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट, रूढ़िवादी आदि इसाई समुदायों के अलावा मुस्लिम, बौद्ध, सिख, यहूदी, बहाई, पारसी और नास्तिक लोग भी उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर वाशो काउंटी के शेरिफ डारिन बालाम, रेनो की वाइस मेयर नाओमी ड्यूर, रेनो की पुलिस प्रमुख कैथरीन नेंस, वाशो काउंटी के आयुक्त माइकल क्लार्क, रेनो-स्पार्क्स एनएएसीपी की प्रेसिडेंट पेट्रीसिया वाई गैलीमोर आदि कई प्रमुख लोगों के संबोधन भी होंगे। 

इनके अलावा धार्मिक नेताओं में रेनो के रोमन कैथोलिक सूबा बिशप डैनियल एच. मुगेनबोर्ग, नेवादा के एपिस्कोपल सूबा बिशप एलिजाबेथ बोनफोर्ट गार्डनर, चर्च ऑफ गॉड इन क्राइस्ट बिशप लूथर जेम्स डुप्री जूनियर, नेवादा इंटरफेथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मैथ्यू टी भी अपने विचार प्रकट करेंगे।  

यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के प्रेसिडेंट राजन जेड ने हाल में वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी सीनेट में प्रार्थना पढ़ी थी। सीनेट में वह इससे पहले 12 जुलाई 2007 को भी प्रेयर कर चुके हैं।  राजन जेड ने अमेरिकी सीनेट और हाउस के अलावा कनाडा में नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज की असेंबली सहित पूरे अमेरिका में स्टेट सीनेट, स्टेट हाउस-ऑफ-रिप्रेजेंटेटिव, काउंटी कमीशन, सिटी काउंसिल में ओपनिंग-प्रेयर पढ़ी हैं। 

वर्ल्ड इंटरफेथ लीडर अवार्ड से सम्मानित जेड को बेल्जियम के ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद के अध्यक्ष द्वारा इंटरफेथ संवाद को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया गया था। वह इंटरफेथ पीस प्रोजेक्ट के सलाहकार बोर्ड में भी हैं। जेड 'ऑन फेथ' के पैनलिस्ट रहे हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related