l कोलंबिया यूनिवर्सिटी SIPA की क्लास डे सेरेमनी 17 को, डॉ. राजीव शाह होंगे मुख्य वक्ता

ADVERTISEMENTs

कोलंबिया यूनिवर्सिटी SIPA की क्लास डे सेरेमनी 17 को, डॉ. राजीव शाह होंगे मुख्य वक्ता

राजीव डॉ. शाह इससे पहले USAID के एडमिनिस्ट्रेटर और अमेरिका के कृषि विभाग में चीफ साइंटिस्ट रह चुके हैं।

राजीव शाह 2017 से रॉकफेलर फाउंडेशन की कमान संभाल रहे हैं। / Image twitter

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स (SIPA) इस साल होने वाली क्लास डे सेरेमनी के मुख्य वक्ता रॉकफेलर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. राजीव जे. शाह होंगे। 

यूनिवर्सिटी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि डॉ. शाह ने अपने करियर में स्वास्थ्य समानता, जलवायु लचीलापन और आर्थिक असमानता जैसे वैश्विक मुद्दों को हल करने पर काम किया है। 2017 से रॉकफेलर फाउंडेशन की अगुवाई करते हुए उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और समान अवसरों को बढ़ावा देने के प्रयासों का नेतृत्व किया है। 

ये भी देखें - प्रोफेसर अंजलि गोस्वामी बनेंगी ब्रिटेन की नई चीफ साइंटिफिक एडवाइजर
कोरोना महामारी के दौरान शाह ने अमेरिका और अन्य देशों में टेस्टिंग बढ़ाने और जरूरी सहायता पहुंचाने के लिए साझेदारियों को मजबूत बनाने का काम किया था। 

SIPA की डीन केरेन यार्ही-मिलो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि डॉ. शाह का नेतृत्व और अनुभव हमारे छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। उनका जीवन ग्लोबल लीडरशिप और जटिल चुनौतियों के समाधान के हमारे मिशन की तरह ही है।  

राजीव डॉ. शाह इससे पहले यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के एडमिनिस्ट्रेटर और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर में चीफ साइंटिस्ट रह चुके हैं। प्रशिक्षित डॉक्टर होने के नाते उन्होंने पेंटागन के डिफेंस पॉलिसी बोर्ड में भी काम किया है। हैती, अफगानिस्तान और पश्चिम अफ्रीका में मानवीय संकटों से निपटने में भी अहम योगदान दिया है। 

डॉ. राजीव शाह ने साल 2023 में Big Bets: How Large-Scale Change Really Happens नाम से किताब लिखी थी। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह इनोवेशन, डेटा और क्रॉस सेक्टर सहयोग समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं।  

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स की क्लास डे सेरेमनी 17 मई को होगी जहां SIPA के ग्रेजुएट्स को डॉ. शाह के अनुभव और विचार जानने का मौका मिलेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related