अमेरिका के फ्रेमोंट शहर में राम नवमी के शुभ अवसर पर आयोजित श्री राम लल्ला कार रैली ने भारतीय संस्कृति और आस्था का अनूठा संगम पेश किया। सैकड़ों लोगों ने इस भव्य रैली में भाग लिया, जिसमें भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
यह भव्य रैली शाम 4 बजे मिशन बुलेवार्ड पार्क एंड राइड से शुरू हुई, जिसमें दर्जनों वाहन भगवा झंडों, भगवान राम के पोस्टर्स और आकर्षक कटआउट्स से सजे हुए थे। रैली के दौरान भक्तों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर सड़कें गुलजार कर दीं। कई गाड़ियों में फूलों की सजावट, घंटे-घड़ियाल और भजन-कीर्तन की ध्वनि से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
यह भी पढ़ें- रामनवमी पर सजी अयोध्या, 'राम पथ' के शिल्पी आनंद सिंह से खास बातचीत
'जय श्रीराम' के नारे गूंजे
रैली में शामिल लोग "जय श्रीराम" के जयघोष लगाते दिखे, वहीं बच्चों ने गाड़ियों की खिड़कियों से झंडे लहराकर उल्लास जताया। बुजुर्गों ने जहां आशीर्वाद दिया, वहीं रामायण की कथाओं को साझा कर भगवान राम की मर्यादा और आदर्शों को याद किया। रैली में स्वयंसेवकों ने शानदार समन्वय के साथ व्यवस्था संभाली और राहगीरों को मिठाइयां भी बांटी गईं।
समापन पर सीता-राम कल्याणम और भंडारे का आयोजन
रैली का समापन वेदिक धर्म समाज फ्रेमोंट हिंदू मंदिर में हुआ, जहां भगवान सीता-राम के विवाह (सीता-राम कल्याणम) का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही भक्तों के लिए विशेष भंडारे (प्रति भोज) की भी व्यवस्था की गई।
रैली में शामिल हुए आशिष खुराना ने कहा, “हम आज भगवान राम का जन्मदिन मना रहे हैं। आज राम नवमी है और चारों ओर उत्साह का माहौल है। सभी हिंदू संगठन मिलकर इस कार रैली को मंदिर तक ले जा रहे हैं, जहां एक भव्य उत्सव होगा।”
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login