भारत की अयोध्या नगरी में एक सप्ताह बाद भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में अमेरिका में बसे भारतीयों ने भी देश के 21 शहरों में कार रैली का आयोजन किया। यही नहीं उत्साही राम भक्तों ने देश की राजधानी में एक अनूठा टेस्ला कार संगीत समारोह किया जो भगभान राम को समर्पित था।
100 से अधिक राम भक्त वॉशिंगटन डीसी से सुदूर मैरीलैंड में फ्रेडरिक के श्री भक्त अंजनेय मंदिर में जमा हुए। सबके पास टेस्ला कार थी। कार रैली का आयोजन बीते शनिवार को किया गया था। कार रैली की खासियत यह थी कि सभी ने टेस्ला कार के एक खास फीचर का इस्तेमाल करते हुए लोकप्रिय भजन बजाया जो सिंकिंग के माध्यम से एक साथ सभी कारों में चल रहा था। दिलचस्प यह था कि उसकी धुनों के साथ कारों की हेडलाइट्स भी चमक रही थीं।
टेस्ला संगीत शो का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, अमेरिका ने किया था। परिषद के अनुसार इस आयोजन के लिए 200 से ज्यादा टेस्ला कार मालिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इनमें से अधिकांश ने कार शो में हिस्सा लिया। पूरे आयोजन की ड्रोन के माध्यम से तस्वीरें ली गईं। इन तस्वीरों में दिखाया गया कि कारें इस तरह से चल रही थीं कि ऊपर से देखने पर भगवान श्रीराम लिखा होने जैसी आकृति बन रही थी।
आयोजकों में से एक स्वयंसेवी संगठन के अनिमेष शुक्ला ने कहा कि भारत में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की शुरुआत के लिए यह तो एक बानगी भर है। विश्व हिंदू परिषद अमेरिका 20 जनवरी को भी इसी तरह के आय़ोजन की तैयारी कर रहा है।
इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद अमेरिका ने देश के कई राज्यों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बड़े-बड़े होर्डिग्स लगाए हैं। टेक्सास, न्यू जर्सी, इलिनोइस और जॉर्जिया के अलावा कई अन्य शहरों में भी जन जागरूकता के लिए होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। भारत के अयोध्या नगर में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी को बहुच बड़े स्तर पर होने जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login