l रेखा राधाकृष्णन और वाणी को AMEC का विशेष पुरस्कार, समुदाय ने मनाया जश्न

ADVERTISEMENTs

रेखा राधाकृष्णन और वाणी को AMEC का विशेष पुरस्कार, समुदाय ने मनाया जश्न

रेखा और वाणी को हाल ही में अमेरिकन मल्टी एथनिक कमीशन (AMEC) की तरफ से टॉप 20 ग्लोबल वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया था।

रेखा राधाकृष्णन और वाणी घनाते का जोरशोर से स्वागत किया गया। / Images provided

भारतीय मूल की अमेरिकी रेखा राधाकृष्णन और वाणी घनाते को हाल ही में अमेरिकन मल्टी एथनिक कमीशन (AMEC) की तरफ से टॉप 20 ग्लोबल वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया था। अटलांटा में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने दोनों की उपलब्धियों का एक भव्य समारोह में जश्न मनाया।

ये प्रतिष्ठित सम्मान वाशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में आयोजित 13वें सालाना एएमईसी कांग्रेसनल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में प्रदान किया गया था। इवेंट की मेजबानी अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैनी के. डेविस ने की थी।

अटलांटा में रेखा और वाणी के स्वागत में मद्रास चेट्टीनाड रेस्तरां में विशेष सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समुदाय के कई प्रमुख नेता और शुभचिंतक शामिल हुए। 

इनमें एकेएमजी के संस्थापक चेयरमैन डॉ. सुब्रह्मण्य भट,  जॉर्जिया कर्नाटका डॉक्टर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अन्नपूर्णा भट, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिंथिया एडवर्ड्स, एएमईसी जॉर्जिया के को-चेयरमैन डेरॉन्टे स्मिथ और JITO लेडीज़ विंग अटलांटा चेप्टर की चेयरपर्सन निकिता शाह कोठारी आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में एनआरआई पल्स की ज्योत्स्ना हेगड़े और फीलिंग्स मैगजीन की ख्याति शाह ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और महिला नेतृत्व को मंच देने के लिए एएमईसी की सराहना की।

वक्ताओं ने रेखा राधाकृष्णन को उनके प्रेरणादायक मेंटरिंग कार्यों और वाणी घनाते को DhoomDB के जरिए उद्यमिता और Food4Lives जैसे सामाजिक प्रयासों के लिए सम्मानित किया।

समारोह का समापन मद्रास चेट्टीनाड के मालिक नरेंद्रभाई पटेल के हाथों रा सम्मान के साथ हुआ। एएमईसी अटलांटा चेप्टर के चेयरमैन मुस्तफा अजमेरी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कृष्ण पलाथ और आशीष घनाते की सराहना की।

डॉ. विजय प्रभाकर द्वारा स्थापित एएमईसी एक द्विदलीय संस्था है जो जेंडर इक्विटी और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में जुटी है। यह पुरस्कार हर साल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को प्रदान किया जाता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related