भारत की प्रमुख टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो अब दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा ऑपरेटर कंपनी बन गई है। स्वीडन स्थित परामर्श एवं अनुसंधान कंपनी Tefficient ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी है।
कंपनी ने 2023 की अंतिम तिमाही में ही जियो की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की भविष्यवाणी कर दी थी। उसने पाया कि जनवरी से मार्च 2024 के दौरान जियो का कुल डेटा ट्रैफ़िक चाइना मोबाइल के 38.9 एक्साबाइट को पार करके 40.9 एक्साबाइट तक पहुंच गया था। इस तरह वह मोबाइल उपकरणों में दुनिया का नंबर वन डेटा करियर बन गई।
108 मिलियन ग्राहकों वाली कंपनी Jio दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी 5G सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी है। कंपनी के कुल 481.8 मिलियन ग्राहक में से लगभग एक तिहाई (28%) 5जी इस्तेमाल करते हैं।
प्रशिक्षण एवं विश्लेषण कंपनी 5जी वर्ल्डप्रो जियो की इस उपलब्धि के पीछे कई वजह मानती है, जिनमें अनलिमिटेड 5जी के साथ ही जियो के पॉकेट फ्रेंडली सब्सक्रिप्शन प्लान, मजबूत बुनियादी ढांचा प्रमुख हैं। इसके अलावा कंपनी की तरक्की में उसके अपने जियो सिनेमा चैनल, गेमिंग प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन ब्रांडेड शॉपिंग और JioChat जैसे प्लेटफॉर्म की अहम भूमिका है।
टेफिशिएंट ने एक दिलचस्प बात यह बताई कि जियो के अधिकतम डाटा का उपयोग उसके 5G मोबाइल फोन यूजर नहीं करते बल्कि 5G को घर में वाईफाई ब्रॉडबैंड सेवाओं की तरह इस्तेमाल करने वाले फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) यूजर करते हैं। अब इस ट्रेंड को दुनिया भर के दूसरे ऑपरेटर भी फॉलो कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login