ADVERTISEMENTs

REB अवॉर्ड्स: इस भारतवंशी की कंपनी को मिला रियल एस्टेट का ये प्रतिष्ठित पुरस्कार

2011 में सुनील ने मेलबर्न में अपनी नई एजेंसी की नींव रखी थी। उस वक्त दो लोगों की टीम द्वारा शुरू की गई रिलायंस रियल एस्टेट कंपनी में अब 180 से ज्यादा लोग काम करते हैं। इसके करीब एक दर्जन ऑफिस हैं। 

सुनील कुमार की कंपनी को मेजर इंडिपेंडेंट ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। / facebook @ Sunil Kumar

रियल एस्टेट बिजनेस अवॉर्ड्स 2024 के दौरान रिलायंस रियल एस्टेट को मेजर इंडिपेंडेंट ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सुनील कुमार इस कंपनी के संस्थापक सीईओ हैं। 

सुनील कुमार के बारे में बताएं तो वह 2004 में बलाराट यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग में मास्टर्स करने ऑस्ट्रेलिया गए थे। इसे अब फेडरेशन यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया के नाम से जाना जाता है। 

2011 में सुनील ने मेलबर्न में अपनी नई एजेंसी की नींव रखी थी। उस वक्त दो लोगों की टीम द्वारा शुरू की गई रिलायंस रियल एस्टेट कंपनी में अब 180 से ज्यादा लोग काम करते हैं। इसके करीब एक दर्जन ऑफिस हैं। 

मेजर इंडिपेंडेंट ऑफ द इयर अवॉर्ड मिलने पर सुनील कुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के एलीट प्रोफेशनल्स के रूप में यह मान्यता मिलना वाकई दिल खुश करने वाला है। इस यादगार रात में जो भी फाइनल तक पहुंचे, मैं उन सभी को बहुत बधाई देना चाहता हूं। 

उन्होंने आगे कहा कि यह जीत हमारी पूरी टीम की मेहनत, समर्पण और जुनून की जीत है। इस ख्वाब को सच करने के लिए रिलायंस रियल एस्टेट में आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। 

गौरतलब है कि रिलायंस रियल एस्टेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में तेजी से बढ़ती एजेंसी है। इसे पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। सुनील कुमार को ARERA की तरफ से लगातार दो साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रिंसिपल ऑफ द इयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। 

सुनील कुमार की एजेंसी स्थानीय छात्रों को ट्रेनीशिप भी प्रदान करती है ताकि वे रियल एस्टेट सेक्टर के लिए आवश्यक स्किल डेवलप कर सकें। इसके अलावा सुनील रिलायंस फाउंडेशन भी चलाते हैं, जहां महीने में एक बार उनकी टीम समाजसेवा के कार्यों में योगदान देती है। 

2021 में सुनील कुमार ने अपनी दूसरी किताब लॉन्च की थी। इसका टाइटल था- From the Ground Up, 7 Principles for Building a Business Fast। इसमें कामयाबी हासिल करने के प्रैक्टिकल तरीके और अलग तरह से सोचने की ट्रिक्स बताई गई हैं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related