ADVERTISEMENTs

सिएटल यूनिवर्सिटी में अमेरिका-भारत संबंधों पर चर्चा करेंगे प्रतिनिधि कृष्णमूर्ति

आयोजन के दौरान कृष्णमूर्ति अमेरिका-भारत संबंध, सुरक्षा, रणनीति और व्यापार से जुड़े मसलों पर बात करेंगे।

भारतीय-अमेरिका कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति। / X@Raja Krishnamoorthi

सिएटल यूनिवर्सिटी के राउंडग्लास इंडिया सेंटर ने 'लंच एंड लर्न' आयोजन की घोषणा की है जिसमें इलिनोइस के आठवें जिले से कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति भारत और अमेरिका के संबंधों पर चर्चा करेंगे। यह आयोजन अप्रैल माह की 4 तारीख को निर्धारित है। 

आयोजन के दौरान कृष्णमूर्ति अमेरिका-भारत संबंध, सुरक्षा, राजनय और व्यापार से जुड़े मसलों पर बात करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य विश्व की जटिलतम भागीदारियों में से एक पर संवाद को बढ़ावा देना है। इस दौरान उभरते भू-राजनैतिक परिदृश्य की चुनौतियों और अवसरों पर भी मथन किया जाएगा। 

भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेसी कॉकस के सदस्य और खुफिया मामलों पर हाउस पर्मानेंट सलेक्ट कमिटी के सदस्य होने के नाते राजा कृष्णमूर्ति द्विपक्षीय भागीदारी के सामरिक महत्व पर रोशनी डालेंगे और साथ ही सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों पर भी बात करेंगे। 

यह भी पढ़ें : ट्रंप सरकार के फैसले को राजा कृष्णमूर्ति ने चुनौती दी, NIH फंडिंग कटौती पर सवाल उठाए

अगले माह होने वाले इस आयोजन को लेकर राउंडग्लास इंडिया सेंटर का कहना है कि संवाद के दौरान उपस्थित लोगों को भारत-अमेरिका संबंधों के रणनीतिक महत्व के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, चुनौतियों की जानकारी होगी और विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच भविष्य की साझेदारियों की संभावनाएं समझ में आएंगी। 

आयोजन का सह-प्रायोजन राजीनितक विज्ञान विभाग के एशियन एंड एशियन अमेरिकन स्टडीज प्रोग्राम और इंडियन अमेरिकम कम्युनिटी सर्विसेज ने किया है। राजा के संबोधन के बाद चैथम हाउस नियम पर चलते हुए चर्चा के लिए खुला संवाद सत्र होगा, जिसकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।   

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related