l
अमेरिका की बायोटेक कंपनी Vertex की सीईओ और प्रेसिडेंट रेशमा केवलरमानी को टाइम मैगजीन की 2025 की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। वह इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय मूल की हस्ती हैं।
52 साल की केवलरमानी ने मेडिकल रिसर्च और नेतृत्व के क्षेत्र में अपनी शानदार सफलता से सबका ध्यान खींचा है। 2020 में वह Vertex की पहली महिला सीईओ बनीं। 2017 में उन्होंने इस अमेरिकी बायोटेक कंपनी में चीफ मेडिकल ऑफिसर और ग्लोबल मेडिसिन्स डेवलपमेंट, मेडिकल अफेयर्स की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था।
मुंबई में जन्मीं केवलरमानी 11 साल की उम्र में अमेरिका आ गई थीं। उन्होंने Vertex को पहली बार CRISPR आधारित थेरेपी के लिए FDA की मंजूरी दिलाने में मदद की, जो सिकल सेल बीमारी का इलाज करती है और मरीजों के अपने DNA में हुई गड़बड़ी को ठीक करती है।
Vertex के अनुसार, रेशमा ने मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल से इंटरनशिप और इंटरनल मेडिसिन में रेजीडेंसी पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और ब्रिघम एंड विमेन्स हॉस्पिटल के जॉइंट प्रोग्राम से नेफ्रोलॉजी (गुर्दों से जुड़ी चिकित्सा) में फेलोशिप की। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी के चोबानियन एंड अवेडिसियन स्कूल ऑफ मेडिसिन से सात साल के मेडिकल कोर्स के तहत मेडिकल डिग्री ली है। इसके अलावा वह अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी की फेलो भी हैं।
रेशमा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई की है, जहां उन्होंने जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया। उन्हें विज्ञान और इनोवेशन में उनके योगदान और लीडरशिप के लिए कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड मिल चुके हैं। इनमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एलुमनाई अचीवमेंट अवॉर्ड, बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन का डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यू इंग्लैंड का गोल्डन डोर अवॉर्ड, न्यू इंग्लैंड काउंसिल का न्यू इंग्लैंडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और एशियन अमेरिकन बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर का पिन्नेकल अवॉर्ड शामिल हैं।
इसके अलावा, वर्टेक्स की सीईओ रेशमा को फॉर्च्यून की मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में जगह मिल चुकी है। उन्हें CNBC ने चेंजमेकर कहा है। वह बॉस्टन बिजनेस जर्नल की 'पावर 50' की लिस्ट में शामिल रही हैं।बॉस्टन मैगजीन ने उन्हें सबसे प्रभावशाली बास्टोनियन में गिना है। बैरोन ने उन्हें टॉप CEO में शामिल किया है। बिजनेस इनसाइडर ने उन्हें '10 लोग जो हेल्थकेयर में बड़ा बदलाव ला रहे हैं' की लिस्ट में रखा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login