शिकागो, इलिनॉय : शॉम्बर्ग के फेयरफील्ड इन एंड सूट्स बाय मैरियट में 16 नवंबर, 2024 की शाम एक शानदार म्यूजिकल इवेंट हुआ। ये इवेंट था 'एक शाम अपनों के नाम'। इसमें मशहूर गायिका रीता शाह ने परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट को SSS एंटरटेनमेंट ने आयोजित किया था। इसका मकसद भारत के वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाना था।
आयोजकों के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत भैरवी ठक्कर ने की, जिन्होंने अपनी मस्ती और एनर्जी से सबको मुग्ध कर दिया। इसके बाद जैनिस बलसारा ने एक आत्मा को छू लेने वाला प्रेयर डांस किया जिससे माहौल और भी खूबसूरत हो गया। फिर स्टेज पर आईं रीता शाह। उनके आते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। रीता शाह ने अपने गानों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम था जो सबको हमेशा याद रहेगा।
रीता शाह ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मौसम है आशिकाना' से की। उनकी आवाज में गाने की रोमांटिक यादें जीवंत हो उठीं। फिर उन्होंने 'रहे ना रहे हम' और 'बेताब दिल की तमन्ना' गाकर सबको भावुक कर दिया। उन्होंने अलग-अलग तरह के गाने गाकर अपनी काबिलियत दिखाई।
खास बात ये रही कि रीता शाह ने सुनील शाह (फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स के फाउंडर चेयरमैन और न्यू यॉर्क लाइफ इंश्योरेंस के टॉप परफॉर्मर) के साथ 'मेरा प्यार भी तू है' और 'अंदर से कोई, बाहर से कोई' गाया। दोनों की आवाज में एक कमाल की केमिस्ट्री थी, जिससे सब मंत्रमुग्ध हो गए।
अपने गानों के बीच में रीता ने कहा, 'आज रात गाया गया हर सुर लाखों बच्चों की उम्मीदों को लेकर चल रहा है।' उनकी बातों पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इसके बाद सुनील शाह के बर्थडे का सरप्राइज केक कटिंग हुआ, जिसमें जय चावड़ा ने 'बार बार दिन ये आये' गाकर माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया।
जैसे-जैसे शाम ढलती गई, अन्य कलाकारों ने मंच संभाला। प्रतिभा जैरथ (FIA प्रेसिडेंट), जीतू बलसारा, जय चावड़ा और स्वप्निल शाहू ने 'एहसान तेरा होगा मुझ पर' और 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' जैसे कालातीत क्लासिक गाने गाकर सबको मोहित कर दिया। इसके बाद रीता शाह फिर से स्टेज पर आईं और 'मिलो ना तुम तो' और 'दिल है कि मानता नहीं' जैसे पॉपुलर गाने गाकर सबका दिल जीत लिया।
'आप जैसा कोई', 'लैला मैं लैला' और 'पिया तू' जैसे गानों ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। हॉल म्यूजिक और जिंदगी के जश्न में बदल गया। इस दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स की प्रेसिडेंट अनु मल्होत्रा ने कहा, 'रीता शाह की आवाज में इलाज करने की ताकत है। आज रात इसने शिकागो से लेकर भारत तक के दिलों को शांत किया। रीता शाह का संगीत दिलों को जोड़ता है।'
खास मेहमान डॉक्टर भरत बराई ने इस कॉन्सर्ट को 'म्यूजिकल मास्टरपीस' बताया। उन्होंने कहा, 'रीता शाह की आवाज एक बेरोक-टोक बहती हुई नदी की तरह है, मगर इतनी ताकतवर कि आत्मा को छू ले। आज रात उन्होंने सिर्फ गाया नहीं, बल्कि प्रेरणा भी दी।'
रात के दस बजते-बजते, एक धीमी गति के साथ शाम खत्म हुई। सब आनंद से मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सबने संगीत और नेकी के प्यार में बनी नई दोस्ती को निभाते हुए भोजन किया। इस शाम की म्यूजिकल खूबसूरती को हितेश मास्टर की अगुवाई में सा रे गा मा ऑर्केस्ट्रा ने और भी बढ़ा दिया। अपने इंस्ट्रूमेंट्स और दिल को छू लेने वाले अरेंजमेंट के लिए जाने जाने वाले इस ऑर्केस्ट्रा ने एक कमाल का लाइव म्यूजिक एक्सपीरियंस दिया।
आयोजकों ने कहा कि 'एक शाम अपनों के नाम' महज एक कॉन्सर्ट नहीं था, बल्कि इंसानियत का जश्न था। कला की ताकत को सलाम था। रीता शाह और SSS एंटरटेनमेंट की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ उम्मीद और एकता का एक संदेश भी दिया। ये रीता शाह का भारत के वंचित बच्चों को एक म्यूजिकल तोहफा था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login