ADVERTISEMENTs

डेमोक्रेट रो खन्ना का मस्क-रामास्वामी को प्रस्ताव, आइए सरकारी दक्षता के लिए मिलकर काम करें

सरकारी फिजूलखर्ची कम करने के लिए रो खन्ना के प्रस्ताव पर एलन मस्क और विवेक रामास्वामी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। 

रो खन्ना के ऑफर को एक्स पर काफी प्रतिक्रिया मिली है। / Credit- Facebook

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने सरकारी वेस्ट खासकर रक्षा क्षेत्र में कथित फिजूलखर्ची को कम करने के लिए एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है। 

कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना ने अपना ये प्रस्ताव एक्स पर साझा किया है। मस्क और रामास्वामी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यह प्रस्ताव सरकारी अक्षमताओं से निपटने में दोनों दलों की रुचि को रेखांकित करता है। 

खन्ना ने एक्स पर लिखा कि मैं वेस्ट को कम करने के लिए doge, एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है। मैंने TransDigm को 16 मिलियन डॉलर लौटाने के अभियान की अगुआई की थी। आइए ट्रूमैन समिति को देखें और सुनिश्चित करें कि रक्षा विभाग का खर्च अमेरिकियों को उनकी रकम के अनुरूप हो।

एलन मस्क ने रो खन्ना की आउटरीच पहल का संक्षिप्त जवाब देते हुए लिखा- बहुत सराहनीय कदम। रामास्वामी ने आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि रो खन्ना, खुला दिमाग रखने के लिए आपको धन्यवाद!

यह घटनाक्रम एलन मस्क और विवेक रामास्वामी की कैपिटल हिल की निर्धारित यात्रा से पहले सामने आया है जहां वे सरकारी दक्षता में सुधार और फिजूलखर्ची घटने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिकन सांसदों से मिलने वाले हैं। 

रो खन्ना ने बाद में अपनी इस पहल पर मिली प्रतिक्रियाओं को देखते हुए इसके जनहितकारी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक्स प्लेटफॉर्म की प्रतिक्रियाएं हमेशा असल जिंदगी की तरह नही होतीं, लेकिन 23 मिलियन से अधिक व्यूज कांग्रेस में मेरे 9 वर्षों के कार्यकाल में अब तक नहीं मिले थे। 

खन्ना ने आगे कहा कि इतनी प्रतिक्रिया दिखाती है कि लाखों अमेरिकी भी चाहते हैं कि हम बेकार के खर्चों में कटौती के लिए DOGE के साथ मिलकर काम करें। मैं चाहता हूं कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर रकम खर्च हो, लेकिन पैसों की बर्बादी न हो। यह कॉमन सेंस की बात है। 

बता दें कि रो खन्ना पहले ऐसे डेमोक्रेट नेता नहीं हैं, जिन्होंने DOGE को लेकर रुचि दिखाई है। उनसे पहले फ्लोरिडा से डेमोक्रेट सांसद जेरेड मोस्कोविट्ज़ भी DOGE कॉकस से जुड़ चुके हैं। यह ग्रुप सरकारी दक्षता विभाग का सपोर्ट करने वालों का एक समर्पित समूह है।
 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related