ADVERTISEMENTs

संसद में मजबूत होगा समोसा कॉकस, इस बार ये भारतवंशी भी लड़ रहे चुनाव

अमेरिकी संसद में अभी भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति, अमी बेरा, श्री थानेदार, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल हैं।

अमेरिकी चुनाव में रवि भल्ला, अमीश शाह और ऋषि कुमार समेत कई भारतीय किस्मत आजमा रहे हैं। / साभार सोशल मीडिया

अमेरिकी संसद में समोसा कॉकस और मजबूत होने जा रहा है। नवंबर 2024 में होने वाले चुनाव में कई और भारतवंशी जीतकर इस ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। 

अभी अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति, अमी बेरा, श्री थानेदार, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनके अलावा न्यूजर्सी के होबोकेन से मेयर रवि भल्ला समेत कई भारतवंशियों ने इस साल चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। 

रवि भल्ला न्यूजर्सी के आठवें जिले से डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी का चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली की 16वीं जिला सीट से ऋषि कुमार चुनाव मैदान में उतरे हैं। 

यहां से कांग्रेस सांसद एना इशू के इस बार चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद इनके लिए रास्ता खुल गया है। कुमार 2020 और 2022 में भी यहां से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन एना के मुकाबले में जीत हीं पाए। इससे पहले वह सारागोटा काउंसिल के मेंबर के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। 

रवि भल्ला सबके लिए हेल्थकेयर, क्लाइमेट चेंज, महिला अधिकारों के संरक्षण, नफरत के खिलाफ युद्ध और आर्थिक मजबूती जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में हैं। रवि भल्ला के पिता पंजाब में आनंदपुर साहिब के रहने वाले थे। 

अमेरिकी संसद की डेमोक्रेटिक प्राइमरी के लिए मैदान में उतरे अन्य भारतवंशियों में सुशीला जयपाल भी हैं। वह सांसद प्रमिला जयपाल की बहन हैं और ओरेगॉन के तीसरे जिले से डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वह 2019 से लेकर 2023 तक ओरेगॉ की मल्टनोमा काउंट की कमिश्नर भी रही हैं। 

इनके अलावा एरिजोना के स्टेट प्रतिनिधि एवं डॉक्टर अमीश शाह एरिजोना के पहले जिले से चुनाव लड़ रहे हैं। मलयाली मूल के केविन थॉमस न्यूयॉर्क के चौथे जिले से अपनी किस्मत आजमा रहे है। वह 2019 से छठवें जिले का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। 

वायने स्टेट यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल डॉ. अनिल कुमार मिशिगन के 10वें जिले से और एडवोकेट सुहास सुब्रमण्यम वर्जीनिया के 10वें जिले से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related