ADVERTISEMENTs

वॉशिंगटन में इस सिटी काउंसिल की प्रेसिडेंट बनीं सतविंदर कौर

भारतीय मूल की सतविंदर कौर को केंट सिटी काउंसिल में पहली बार 2017 में चुना गया था। साल 2021 में उन्हें चार साल के लिए सिटी काउंसिल में फिर से निर्विरोध चुना गया था। अब उन्हें प्रेसिडेंट बनाया गया है।  

सतविंदर कौर दो साल के लिए अध्यक्ष चुनी गई हैं। / X @cityofkent

भारतीय मूल की अमेरिकी सतविंदर कौर को वॉशिंगटन में केंट सिटी काउंसिल की अध्यक्ष चुना गया है। उनका निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ है। वह दो साल के लिए अध्यक्ष चुनी गई हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतविंदर कौर परिषद में सात साल से हैं। अब वह अध्यक्ष पद पर बिल बॉयस की जगह लेंगी। बिल बॉयस ने ही उन्हें शीर्ष पद के लिए नॉमिनेट किया था।

बता दें कि केंट की सात सदस्यीय सिटी काउंसिल एक विधायी निकाय है जो शहर के लिए नीतियां और नियम कानून बनाने का कार्य करती है। इसके अलावा वह शहर के लिए वित्तीय व्यवस्था करती और द्विवार्षिक बजट को मंजूरी देती है।

सतविंदर कौर परिषद के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में काम करने के अलावा मेयर के साथ विभिन्न मुद्दों पर मिलकर काम करेंगी। कौर को पहली बार 2017 में चुना गया था। साल 2021 में उन्हें चार साल के लिए सिटी काउंसिल में फिर से निर्विरोध चुना गया था। 

2004 में केंट्रिज हाई स्कूल से स्नातक करने वाली कौर ने अगस्त 2022 में 47वें जिले से सीनेट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन प्राइमरी की अपने प्रतिद्वंद्वी से मामूली अंतर से हार गई थीं।

बिल बॉयस ने सिटी काउंसिल प्रेसिडेंट पद पर सतविंदर कौर के चयन के बाद कहा कि आपको कई जिम्मेदारियां निभानी हैं। मुझे यकीन है कि आप बहुत अच्छा काम करेंगी। हम सभी सपोर्ट करने और आपकी कामयाबी सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं। 

सतविंदर कौर ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे पता है कि हम सभी का लक्ष्य समुदाय की सेवा करना और यह सुनिश्चित करना है कि केंट सिटी हम सभी के लिए एक बेहतर जगह बने। कौर के हवाले से केंट सिटी काउंसिल की वेबसाइट पर कहा गया है कि वह ऐसे दृष्टिकोण से काम करना चाहती हैं जिन पर पहले विचार नहीं किया गया था। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related