ADVERTISEMENTs

स्पेशलिटी फूड्स की नामी कंपनी में सत्यन परमेश्वरन को मिली ये अहम जिम्मेदारी

सत्यन परमेश्वरन ने रटगर्स विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए किया है। उनके पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री भी है। परमेश्वरन को सीआईओ मैगजीन ने 2021, 2022 और 2023 में टॉप 100 सीआईओ की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया था।

सत्यन यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) में 21 साल काम कर चुके हैं। / Image : linkedin

उत्तर पूर्व और मध्य अटलांटिक में प्रीमियम स्पेशिएलिटी फूड्स के सबसे बड़े डिस्ट्रिब्यूटर बाल्डोर स्पेशलिटी फूड्स ने सत्यन परमेश्वरन (Satyan Parameswaran) को चीफ डिजिटल एंड इनोवेशन ऑफिसर (सीडीआईओ) नियुक्त किया है।

सत्यन यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) में 21 साल काम कर चुके हैं, जहां वह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी के प्रेसिडेंट रहे। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि अब वह टेक्नोलोजी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अपने अनुभव के खजाने के साथ नई भूमिका संभालने जा रहे हैं। 

यूपीएस में रहते हुए सत्यन ने ग्लोबल टेक्नोलोजी के बुनियादी ढांचे का मैनेजमेंट संभाला जहां रोजाना 20 मिलियन से अधिक पैकेजों की डिलीवरी हुई। इस दौरान उनके जिम्मे शिपिंग, विजिबिलिटी, ट्रैकिंग, कस्टमर सर्विस, बिलिंग, रेवेन्यू मैनेजमेंट, UPS.com, यूपीएस स्टोर और सेल्स जैसे अहम कार्य थे।

परमेश्वरन के बारे में बताएं तो उन्होंने रटगर्स विश्वविद्यालय से फाइनेंस में एमबीए किया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री ली है। अपने उत्कृष्ट योगदान की बदौलत परमेश्वरन को सीआईओ मैगजीन ने 2021, 2022 और 2023 में टॉप 100 सीआईओ की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया था। उनके नाम पर कई पेटेंट भी हैं। 

बाल्डोर स्पेशलिटी फूड्स के सीईओ टीजे मर्फी ने परमेश्वरन की नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे लिए अपने भागीदारों की सफलता सुनिश्चित करना काफी अहम है। सत्यन को इनोवेटिव तरीके से काम करने का अनुभव है जो टेक्नोलोजी में नए प्रयोगों के जरिए ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। 

सत्यन परमेश्वरन ने प्रतिक्रिया में कहा कि वह बाल्डोर के मिशन में अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हैं। हम प्रौद्योगिकी के जरिए अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने को प्रयासरत हैं। बाल्डोर में मुझे उन दो चीजों को करने का अवसर मिलेगा जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। ये हैं उच्च प्रदर्शन वाली टीमें तैयार करना और ग्राहकों का अनुभव बढ़ाने के लिए टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करना। 

सत्यन ब्रोंक्स में बाल्डोर के हंट्स पॉइंट मुख्यालय से काम करेंगे और कंपनी की टेक्नोलोजी और डिजिटल प्रोडक्ट्स टीमों की अगुआई करेंगे। इसके अलावा वह मध्य-अटलांटिक सर्विस एरिया में बाल्डोर के अन्य कारोबार और केंद्रों में भी योगदान देंगे। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related