ADVERTISEMENTs

भारत के इन स्कूलों को मिला वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज, एक स्कूल को कम्युनिटी चॉइस अवॉर्ड

भारत के जिन दो स्कूलों को पुरस्कार मिला है, उनमें नई दिल्ली का रेयान इंटरनेशनल स्कूल और रतलाम में विनोबा का सीएम राइज स्कूल शामिल है।

पुरस्कार पाने वालों में विनोबा रतलाम का सीएम राइज स्कूल भी शामिल है। / T4 Education/Handout via REUTERS

भारत के दो स्कूलों को वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज के लिए चुना गया है। इनके अलावा तीन अन्य देश- पोलैंड, इटली और अर्जेंटीना के तीन स्कूल भी इस अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं। इनके अलावा एक भारतीय स्कूल को कम्युनिटी चॉइस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। 

इन्हें शरणार्थी बच्चों का सपोर्ट करने, एंटी बुलिंग अभियान चलाने और प्रदूषण से निपटने के प्रोजेक्टों के लिए ये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों के ग्लोबल नेटवर्क T4 एजुकेशन द्वारा 2022 में लॉन्च किए गए इस पुरस्कार के तहत 50 हजार डॉलर का इनाम मिलेगा, जिसे पांचों स्कूल साझा करेंगे। 

भारत के जिन दो स्कूलों को पुरस्कार मिला है, उनमें नई दिल्ली का रेयान इंटरनेशनल स्कूल और रतलाम में विनोबा का सीएम राइज स्कूल शामिल है। नई दिल्ली के वसंत कुंज का रेयान इंटरनेशनल स्कूल को एनवायर्नमेंट एक्शन प्राइज दिया गया है। ये पुरस्कार पानी की कमी और प्रदूषण दूर करने के लिए हाइड्रोपोनिक्स और बायोगैस प्लांट प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किया गया है। 

रतलाम के सीएम राइज स्कूल को इनोवेशन पुरस्कार मिला है। ये पुरस्कार 'साइकिल ऑफ ग्रोथ' मॉडल के लिए मिला है जिसने जो शिक्षकों और विद्यार्थियों के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसकी बदौलत स्कूल की उपस्थिति 25% से बढ़कर 85% हो गई है और परीक्षा में पास होने की दर 29% से बढ़कर 82% हो चुकी है।

इनके अलावा पोलैंड में अनब्रेकेबल यूक्रेन फाउंडेशन के पहले यूक्रेनी स्कूल को ओवरकमिंग एडवर्सिटी प्राइज मिला है। ये पुरस्कार एक नए देश में शरणार्थी बच्चों को उनके अनुरूप शिक्षा और सपोर्ट के लिए दिया गया है। 

इटली के लेसे स्थित इस्टिटूटो गैलीली कोस्टा स्कारम्बोन को  छात्रों के एंटी बुलीइंग अभियान 'मबस्ता' के लिए सपोर्टिंग हेल्दी लाइव्ज प्राइज दिया गया है। ब्यूनस आयर्स में कोलेजियो मारिया डी ग्वाडालूप को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के साथ प्रोफेशनल एजुकेशन देने के अभियान के लिए प्राइज फॉर कम्युनिटी कोलैबरेशन प्रदान किया गया है। 

इनके अलावा भारत के मदुरै शहर स्थित कालवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को गरीब बच्चों की मदद और उनके समग्र विकास व सामाजिक एकीकरण के लिए कम्युनिटी चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related