अमेरिका में एच-1बी वीजा प्रोग्राम को लेकर जारी बहस के बीच सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रमुख सहयोगी एलन मस्क पर निशाना साधा है। उन्होंने मस्क पर सस्ते कामगारों की भर्ती करने के लिए सिस्टम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
एच-1बी पर मस्क के बयान का जवाब देते हुए सैंडर्स ने कहा कि एलन मस्क गलत हैं। इस वीजा का मुख्य उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों की नियुक्ति करना नहीं है बल्कि अच्छे वेतन वाली अमेरिकी नौकरियों की जगह कम वेतन वाले गिरमिटिया नौकरों को नियुक्त करना है।
सैंडर्स ने अरबपतियों का मुनाफा को बढ़ाने के साधन के रूप में विदेशी कामगारों की नियुक्ति की आलोचना करते हुए कहा कि वे जितना ज्यादा सस्ते मजदूर किराए पर रखते हैं, अरबपति उतनी ही अधिक कमाई करते हैं।
सैंडर्स ने कंपनियों के ट्रेंड का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 और 2023 में टॉप 30 कॉरपोरेशंस ने 85 हजार से अधिक अमेरिकी कामगारों को निकाला और एच-1बी के तहत 34 हजार विदेशी पेशेवरों को नौकरी पर रख लिया। अब भी अमेरिका में नई आईटी नौकरियों में से अनुमानित 33% में गेस्ट वर्कर्स को रखा जा रहा है।
उन्होंने जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों का भी हवाला दिया, जिसके मुताबिक लाखों अमेरिकी साइंस, टेक्नोलोजी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) में एडवांस डिग्री रखते हैं, लेकिन अब इन क्षेत्रों में काम नहीं करते।
सैंडर्स को जवाब देते हुए भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल ने एक अलग दृष्टिकोण पेश किया। डॉ. अनिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एच-1बी वीजा नहीं होता तो अमेरिकी नागरिक बनने का मेरा रास्ता संभव नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा कि मेरे नियोक्ता ने कन्सास के ग्रामीण इलाकों में सेवा करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित हृदय रोग विशेषज्ञ की एक साल तक तलाश की थी, जब नहीं मिला तो मुझे नौकरी पर रखा। मुझे मौका मिले तो मैं आपसे मिलकर यह बताना चाहूंगा कि एच-1बी प्रोग्राम किस तरह वंचित समुदायों को सपोर्ट देकर राष्ट्र को मजबूत कर रहा है।
Elon Musk is wrong.
— Bernie Sanders (@SenSanders) January 2, 2025
The main function of the H-1B visa program is not to hire “the best and the brightest,” but rather to replace good-paying American jobs with low-wage indentured servants from abroad.
The cheaper the labor they hire, the more money the billionaires make. pic.twitter.com/Mwz7i9TcSM
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login