ADVERTISEMENTs

बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उतरे अमेरिकी हिंदू संगठन, देशभर में करेंगे प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ HinduACTion, यूनाइटेड हिंदूज ऑफ यूएसए, CoHNA आदि संगठनों ने अमेरिका कनाडा और यूके में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं। / REUTERS via @sajeebwazed on X

बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने का विरोध करते हुए कई हिंदू-अमेरिकी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। 

एडवोकेसी ग्रुप HinduACTion की अगुआई में हिंदू अमेरिकियों ने 10 अगस्त को व्हाइट हाउस पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का आह्वान किया जाएगा। 

10 अगस्त को ही HinduACTion की तरफ से टेक्सास के फ्रिस्को सिटी हॉल में बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन को ग्लोबल हिंदू, ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन और ग्लोबल हिंदू टेम्पल नेटवर्क का समर्थित हासिल है।



इससे पहले 9 अगस्त को यूनाइटेड हिंदूज ऑफ यूएसए की ओर से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें बांग्लादेश की नई सरकार से हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया जाएगा। 

हिंदू पैरोकारी संगठन कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) 12 अगस्त को प्रवासी संगठनों के समर्थन से कांग्रेस ब्रीफिंग का आयोजन कर रहा है। इसमें कांग्रेस सदस्य रिचर्ड मैककॉर्मिक मौजूद रहेंगे। इस दौरान बांग्लादेशी मूल के कई अमेरिकी हिंदू परिवार और विशेषज्ञ वहां के जमीनी हालात पर चर्चा करेंगे और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाएंगे। 



इसके अलावा 9 और 10 अगस्त को लंदन में यूके की संसद और वेस्टमिंस्टर पार्लियामेंट में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन होगा। कनाडा के टोरंटो के OCAD और नाथन फिलिप्स स्क्वायर में भी 9-10 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 



याद दिला दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है और वह जान बचाकर भारत चली गई हैं। देश भर में व्यापक हिंसा के बीच बांग्लादेशी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। 

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 में से 45 जिलों में इस सप्ताह हिंदुओं के घरों, व्यवसायों और मंदिरों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं। इसे लेकर हिंदुओं में डर का माहौल है। भारी संख्या में हिंदू भागकर भारत सीमा पर पहुंच गए हैं। इस बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related