बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाए जाने का विरोध करते हुए कई हिंदू-अमेरिकी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
एडवोकेसी ग्रुप HinduACTion की अगुआई में हिंदू अमेरिकियों ने 10 अगस्त को व्हाइट हाउस पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का आह्वान किया जाएगा।
10 अगस्त को ही HinduACTion की तरफ से टेक्सास के फ्रिस्को सिटी हॉल में बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन को ग्लोबल हिंदू, ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन और ग्लोबल हिंदू टेम्पल नेटवर्क का समर्थित हासिल है।
.@WhiteHouse will see protest at Lafayette Square on Saturday at 10:00 AM from American Hindus to highlight the ongoing targeted killings of #Hindus in #Bangladesh @HinduACT #HindusAreNotSafeInBangladesh #HindusrNotsafe pic.twitter.com/t6fghDATgK
— Rohit Sharma (@DcWalaDesi) August 8, 2024
इससे पहले 9 अगस्त को यूनाइटेड हिंदूज ऑफ यूएसए की ओर से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें बांग्लादेश की नई सरकार से हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया जाएगा।
हिंदू पैरोकारी संगठन कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) 12 अगस्त को प्रवासी संगठनों के समर्थन से कांग्रेस ब्रीफिंग का आयोजन कर रहा है। इसमें कांग्रेस सदस्य रिचर्ड मैककॉर्मिक मौजूद रहेंगे। इस दौरान बांग्लादेशी मूल के कई अमेरिकी हिंदू परिवार और विशेषज्ञ वहां के जमीनी हालात पर चर्चा करेंगे और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाएंगे।
With the situation of Bangladeshi Hindus rapidly deteriorating, CoHNA is holding a congressional briefing with support from diaspora organizations on Monday, August 12th at 6 PM EST/ 3 PM PST. We thank Honorable @RepMcCormick for join us at this briefing.
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) August 8, 2024
Hear from experts as… pic.twitter.com/IpZ0awvZhw
इसके अलावा 9 और 10 अगस्त को लंदन में यूके की संसद और वेस्टमिंस्टर पार्लियामेंट में विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन होगा। कनाडा के टोरंटो के OCAD और नाथन फिलिप्स स्क्वायर में भी 9-10 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Hindus across the US are planning for peaceful protests against the killings of #Hindus in #Bangladesh. #HindusAreDangerInBangladesh #HindusAreNotSafeInBanglades #HindusUnderAttack #HinduPhobia pic.twitter.com/2Vqe1WcsFe
— Rohit Sharma (@DcWalaDesi) August 8, 2024
याद दिला दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है और वह जान बचाकर भारत चली गई हैं। देश भर में व्यापक हिंसा के बीच बांग्लादेशी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 में से 45 जिलों में इस सप्ताह हिंदुओं के घरों, व्यवसायों और मंदिरों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं। इसे लेकर हिंदुओं में डर का माहौल है। भारी संख्या में हिंदू भागकर भारत सीमा पर पहुंच गए हैं। इस बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login