सेवा बोस्टन का 'नृत्यमेव जयते 2025' 8 मार्च को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नृत्य, संस्कृति और सामुदायिक एकता की ताकत दिखी। थोड़े ब्रेक के बाद ये इवेंट पहले से भी ज्यादा धूमधाम से वापस आया। 40 से ज्यादा कमाल के डांस परफॉर्मेंस और 250 से अधिक जोशीले पार्टिसिपेंट्स ने मौके पर जमकर रंग जमाया। खूब भीड़ उमड़ी और माहौल बिल्कुल उत्सव जैसा हो गया।
इस आयोजन का असली मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले कामों को सपोर्ट करना था। 'नृत्यमेव जयते 2025' से जो पैसे इकट्ठा हुए हैं, वो सीधे सेवा बोस्टन के मुख्य प्रोग्राम्स को मिलेंगे। इनमें 'सपोर्ट अ चाइल्ड' (SAC) और 'सैनिटेशन, हाइजीन, एंड एम्पावरमेंट ऑफ द गर्ल चाइल्ड' (SHE) प्रोग्राम भी शामिल हैं। ये प्रोग्राम्स गरीब बच्चों और लड़कियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हैं। इन बच्चों को जरूरी चीजें, पढ़ाई और एक बेहतर भविष्य के मौके दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा, जितने पैसे इकट्ठे हुए हैं उनका इस्तेमाल 'डिजिटल लिटरेसी प्रोजेक्ट' में भी होगा। ये एक स्थानीय छात्रों द्वारा चलाया जाने वाला गैर-लाभकारी संगठन है जो टेक्नोलॉजी की शिक्षा देकर कमजोर समुदायों में डिजिटल डिवाइड को पाटने की कोशिश कर रहा है।
'नृत्यमेव जयते 2025' में क्लासिकल से लेकर नॉन-क्लासिकल तक, हर उम्र के डांसरों ने अपनी एनर्जी और जुनून से स्टेज को रोशन कर दिया। इस इवेंट को घटराजू, जयश्री कर महापात्र, अर्पिता दास पाठक, सैलाजा एडुपुगंती, अदिलक्ष्मी गोल्लापुडी, प्रिया अस्थाना, प्रीति शोकीन, स्वास्ति भार्गव, ग्रीष्मा शाह और पूजा हरकूट राठी जैसे मशहूर जजेस ने मूल्यांकन किया। इनकी मदद से कॉम्पिटिशन निष्पक्ष और प्रेरणादायक रहा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login